भारत में बंद स्कूल/कॉलेज कब खुलेंगे: HRD मिनिस्टर ने बताया / When will schools-colleges open in India

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन के चलते देश भर में बंद हुए स्‍कूल और कॉलेज आगामी अगस्‍त के महीने में फिर से खोले जा सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है। हाल ही में दिए गए एक साक्षात्‍कार में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने कहा है कि गत 16 मार्च के बाद से बंद हुए स्कूल और कॉलेज अगस्त 2020 के बाद फिर से खुल जाएंगे। 

लगभग 33 करोड़ छात्र स्कूल के फिर से खोलने की खबर का इंतजार कर रहे हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण के समाप्‍त होने पर मई के अंत में आई रिपोर्टों के अनुसार यह माना जा रहा था कि स्कूल और कॉलेज जुलाई में 30% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और कम उम्र के स्‍टूडेंट घर पर ही रहेंगे। ग्रीन और ऑरेंज जोन पहले अपने शैक्षिक संस्थानों को फिर से खोलेंगे और फिजिकल डिस्‍टेंस बनाए रखने के लिए स्कूल दो पारियों में होगा।

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने एक साक्षात्कार में आखिरकार खुलासा किया कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा। संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद यह किया जा सकता है। मंत्री ने कहा, "हम इस सत्र से 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं।

योजना है कि CBSE बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, ICSE / ISC परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। NEET और JEE जुलाई में भी हो रहे हैं जबकि NEET 26 जुलाई को होगा, JEE 18 जुलाई से 23 जुलाई तक होगा। जब स्कूल फिर से खुलेंगे तो यूजीसी, एनसीईआरटी के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। जब यूजीसी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने के लिए सुरक्षा दिशा-निर्देशों पर निर्णय ले रहा था, एनसीईआरटी स्कूलों के लिए भी वही काम कर रहा था।

इन तैयारियों के साथ होगी शुरुआत

रिपोर्टों के अनुसार शिक्षकों को मास्क और दस्ताने पहनने की आवश्यकता होगी। स्कूलों में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे। केवल दो छात्र तीन-सीटों पर बैठेंगे। सीसीटीवी से पूरी निगरानी रखी जाएगी कि फिजिकल डिस्‍टेंस के नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा, सुरक्षा दिशा-निर्देशों को प्रत्येक स्कूल में कई स्थानों पर चस्‍पा किया जाएगा और प्रत्येक संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और डीएम कोविड -19 सुरक्षा दिशा-निर्देशों को आवश्यक रूप से अमल कराएंगे।

07 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मैं कांग्रेस में लौट आया हूं 'महाराज' आने वाले हैं: सत्येंद्र यादव
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का डिसीजन
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बिना आग के धुंए में कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं
एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा तारीख बदल सकती है
दिवालिया बैंक में जमाधन डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
चिन्ह और चिह्न में से क्या सही है और क्या गलत, प्रमाण सहित उत्तर यहां पढ़िए
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
SIM CARD का फुल फॉर्म क्या है, आविष्कार कब हुआ, कितने प्रकार की होती है
मध्य प्रदेश शासन ने सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई
MP BOARD 12th EXAM 2020: ऑनलाइन प्रवेश-पत्र की मान्यता के संबंध में संशोधित आदेश
मुख्यमंत्री ने 7 जिलों के कलेक्टर, भोपाल निगम कमिश्नर बदले
MP BOARD 12th EXAM GUIDELINE, परिजन क्वॉरेंटाइन है तो परीक्षा नहीं दे सकते
नेताजी के स्वागत में हाईवे पर खड़े रहे IG पुलिस, वर्दीधारी से चाय पेश करवाई
दवाई में मिलावट और विक्रय, किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी, पढ़िए
CBSE 12th EXAM के लिए HELPLINE NUMBER एवं प्रमुख दिशा निर्देश

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !