ज्योतिरादित्य सिंधिया: बिना आग के धुंए में कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं / MP NEWS

भोपाल। खबर यह नहीं है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना परिचय बदल दिया बल्कि खबर तो यह है कि 12 घंटे से ज्यादा हो गया, इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं की है। यह जो बिना आग का धुआं उठ रहा है, ग्वालियर पैलेस के महाराज उसमें कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके ऑफिस ने अब तक स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया

झूठ और सच में बहुत थोड़ा सा अंतर होता है। सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की टि्वटर प्रोफाइल को वायरल किया जा रहा है। जिस पर उनके परिचय के रूप में लिखा है 'जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी।' दावा किया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रोफाइल से 'भाजपा' हटा दिया है जबकि सब जानते हैं कि अपनी प्रोफाइल से 'कांग्रेस' हटाने के बाद उन्होंने 'जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी।' लिखा था। सवाल यह है कि एक अफवाह पिछले 15 घंटे से लगातार ना केवल उड़ रही है बल्कि ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। फिर क्या कारण है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके ऑफिस की तरफ से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। 

कहीं यह ग्वालियर दरबार की साजिश तो नहीं 

राजनीति में कुछ भी हो सकता है। राजमाता विजयराजे सिंधिया के राजनीतिक सिद्धांत और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पॉलिटिकल फंडे दो अलग-अलग बातें हैं। ग्वालियर के दरबार में कुछ भी हो सकता है। कहीं यह जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ग्वालियर के दरबार में तो फिक्स नहीं हुआ। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार का समय है। इधर श्री शिवराज सिंह चौहान का श्री नरोत्तम मिश्रा के घर जाना और उधर सोशल मीडिया पर पुराना वाला स्क्रीन शॉट हो वायरल हो जाना। ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनका ऑफिस और उनके तमाम समर्थकों का इस तरह से चुप रहना। राजनीति में इसके भी अर्थ निकाले जाते हैं।

खबर का असर

इस खबर के प्रकाशन के करीब 2 घंटे बाद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट कर दिया है कि ट्वीटर से 'भाजपा' शब्द हटाने वाली खबर गलत है। प्रश्न अभी भी उपस्थित है। स्थिति स्पष्ट करने में इतना समय क्यों लिया गया। इस दौरान क्या कुछ पकाया जा रहा था और अब नया प्रश्न यह कि हांडी पर जो चढ़ा था, क्या वो पक गया। 

06 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मैं कांग्रेस में लौट आया हूं 'महाराज' आने वाले हैं: सत्येंद्र यादव
दिवालिया बैंक में पैसा डूब जाता है तो क्या लिया गया LOAN भी नहीं चुकाना पड़ता
सिंधिया के सवाल पर तोमर ने कहा: भाजपा किसी को पचाने में सक्षम है
चिन्ह और चिह्न में से क्या सही है और क्या गलत, प्रमाण सहित उत्तर यहां पढ़िए
MP BOARD EXAM के लिए प्रवेश-पत्र जारी, यहां से डाउनलोड करें
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं
सीएम शिवराज सिंह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर क्यों गए, जवाब की तलाश
कामवाली बाई से एन्क्लेव के 20 लोग पॉजिटिव, 750 क्वॉरेंटाइन
कोरोना के लक्षण दिखाई देते ही क्या करें: 1000 मरीजों का ठीक करने वाले डॉ. गोयनका के सुनिए
RGPV EXAM 2020 GUIDELINE जारी, ध्यान से पढ़िए क्या करना है, क्या नहीं
इंदौर-भोपाल सहित 12 जिलों के शराब ठेकेदारों ने दुकानें सरेंडर कर दी
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बिना आग के धुंए में कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं
सॉफ्ट ड्रिंक बॉटल का बेस 5 पॉइंट वाला क्यों होता है जबकि मिनरल का फ्लैट
मिलावटखोर के खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज करा सकते हैं, क्या आप जानते हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया: राज्यसभा चुनाव के बाद भी चैन से नहीं बैठ पाएंगे
मप्र कोरोना योद्धा: मर गया तो 50 लाख, बच गया तो चवन्नी भी नहीं
आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं / MP IAS NEW POSTING

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !