SIM CARD का फुल फॉर्म क्या है, आविष्कार कब हुआ, कितने प्रकार की होती है - GK IN HINDI

मोबाइल फोन का उपयोग तो सभी करते हैं। मोबाइल फोन में सिम कार्ड होता है यह भी सबको पता है। बोलचाल की भाषा में जिसे हम अपना मोबाइल नंबर बोलते हैं, असल में वह सिम कार्ड का नंबर होता है, अभी सब जानते हैं। सवाल यह है कि सिम कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है। इसका आविष्कार कब हुआ और वर्तमान में कितने प्रकार के सिम कार्ड प्रचलन में है। 

SIM CARD का आविष्कार कब हुआ, किसने किया

IITM इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा से B.tech Computer Science and Engineering सुमि भाटी बताती हैं कि SIM CARD का आविष्कार 1991 में munich smart Card maker Giesecke and Devrient के द्वारा किया गया था। इस कम्पनी ने अपने पहले साल मे 300 wireless सिम बेची थी। 

SIM CARD का फुल फॉर्म क्या होता है

SIM का Full Form होता है Subscriber Identification Module Card. SIM card एक ऐसा card होता है जिनका इस्तमाल हम mobile phone या smartphone में करते हैं। सिम कार्ड का सबसे प्रमुख काम्या होता है कि वह आपके मोबाइल फोन या स्मार्टफोन को आपके सेवा प्रदाता mobile network के साथ connect कर सकें। 

SIM CARD कितने प्रकार के होते हैं

CDMA, GSM, H +, VOLTE -LTE
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!