भोपाल: डिस्ट्रिक्ट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर भोपाल ने इनफॉर्म किया कि युवा संगम (रोजगार मेला) का इवेंट 22 अगस्त 2025 को मॉर्निंग 11.00 बजे से भोपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड साइंस कॉलेज, बंगरसिया भोजपुर रोड, भोपाल में ऑर्गनाइज किया जा रहा है, जिसमें 20 मल्टिनेशनल कंपनियां पार्टिसिपेट करेंगी।
भोपाल रोजगार मेला की डेट और एड्रेस
उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी जॉब सीकर्स, मेल और फीमेल अप्लिकेंट्स से अपील की है कि वे अपने ऑल ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स और रिज्यूमे के साथ 22 अगस्त को मॉर्निंग 11.00 बजे प्रेजेंट होकर युवा संगम रोजगार मेले के गोल्डन जॉब और सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटीज का बेनिफिट ले सकते हैं। रिक्रूटमेंट कंपनियों की कंडीशन्स के बेसिस पर होगा। इंटरव्यू के टाइम, कंपनी से ऑल डिटेल्स डायरेक्टली कलेक्ट करें।
भोपाल रोजगार मेला: इन कंपनियों में वैकेंसी
डिस्ट्रिक्ट रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, बालाजी सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एनआईआईटी, भारती एयरटेल प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआई लाइफ इंश्योरेंस, फिडम एम्प्लॉयबिलिटी अकादमी, नीवा हेल्थ लाइफ इंश्योरेंस, शिव शक्ति, वर्धमान प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप, आइसर, एंड्रिट्ज हाइड्रो, एसएमपीएल, एसएनआर किआ, सत्यम मोटर्स, डायवर्सिटेक जनरल इंजीनियरिंग, दीवा लॉजिस्टिक्स, इंडीआईजी टेक्निकल ट्रेनिंग एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट, बायो साइंस हेल्थ केयर इनक्लूड होंगी।