Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट प्राइम लोकेशन पर कोई दुकान या फिर मशीन, कच्चा माल और तैयार प्रोडक्ट के स्टोरेज में लग जाता है। इसके बाद भी कोई गारंटी नहीं होती। इसलिए हम आपके लिए आज एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। ना तो किसी मशीन की जरूरत है और ना ही पक्की दुकान की। सिर्फ ₹200000 की प्रारंभिक पूंजी में 75000 महीने की कमाई भारत के किसी भी शहर में की जा सकती है।
Best business opportunity ideas for beginners
ग्लोबल वार्मिंग और पॉल्यूशन दुनिया के बड़े मुद्दे बन गए हैं। क्योंकि अब यह दोनों मानव जीवन को सीधे प्रभावित करने लगे हैं। सरकार नियमों का कड़ाई से पालन शुरू करने जा रही है। इधर पब्लिक में भी अवेयरनेस आ गई है। इसलिए यह बिल्कुल सही समय है जब इस तरह का कोई बिजनेस शुरू किया जाए जो पब्लिक को अपील करता हो और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाए। प्लास्टिक पॉल्यूशन के खिलाफ आप एक लड़ाई की शुरुआत कर सकते हैं और इसके अंदर एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी भी है।
डाटा स्टडी एंड प्लानिंग
Fortune Business Insights की एक रिपोर्ट के अनुसार 2024 में टूथब्रश का मार्केट साइज बिलियन अमेरिकी डॉलर था। यह 7.24% CAGR (औसत वार्षिक वृद्धि) की दर से बढ़ रहा है और 2032 में लगभग 14 बिलियन डॉलर (1.17 लाख करोड़ भारतीय रुपये) हो जाने की उम्मीद है। Markets & Data की रिपोर्ट में बताया गया है कि, भारतीय नागरिकों में मौखिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ जाने के कारण टूथब्रश का मार्केट साइज तेजी से बढ़ रहा है। इसका मतलब हुआ कि टूथब्रश के बिजनेस में अच्छी अपॉर्चुनिटी बन रही है लेकिन टूथब्रश का बिजनेस करना काफी जोखिम भरा है क्योंकि कई मल्टीनेशनल कंपनियां बड़े पैमाने पर यह बिजनेस कर रही हैं। इसलिए अपन को कुछ अलग प्लान बनाना होगा।
नई बिज़नेस अपॉर्चुनिटी
टूथब्रश प्लास्टिक के बने होते हैं। उपयोग करने के बाद फेंक दिए जाते हैं। इसके कारण धरती में प्लास्टिक पॉल्यूशन होता है और जमीन की फर्टिलिटी काम हो जाती है। पेड़ पौधों की संख्या कम होती है तो ग्लोबल वार्मिंग के खतरे बढ़ जाते हैं और गर्मी के मौसम में तापमान 50 डिग्री सेंटीग्रेड तक चला जाता है। बारिश के मौसम में जब बदल नहीं होते तो मौसम बहुत खराब हो जाता है। जैसा कि आजकल हो रहा है। भारत में पिछले कुछ सालों में इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया गया है। BAMBOO TOOTHBRUSH एक ऐसा प्रोडक्ट है जो मौखिक स्वच्छता की गारंटी देता है और प्लास्टिक पॉल्यूशन का पाप भी नहीं लगता।
स्मॉल बिजनेस प्लान
BAMBOO TOOTHBRUSH बनाने की जरूरत नहीं है। भारत में कुछ स्टार्टअप BAMBOO TOOTHBRUSH बना रहे हैं। उनको सफलता भी मिल रही है। वह अपने आप को भारत का सबसे बड़ा BAMBOO TOOTHBRUSH ब्रांड बनाना चाहते हैं। उन कंपनियों के बीच में प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है। अपन को इसका फायदा उठाना है। इंटरनेट पर BAMBOO TOOTHBRUSH बनाने वाली कंपनियों को सर्च कीजिए और उनसे डायरेक्ट कनेक्ट होने की कोशिश कीजिए। एक कंपनी या कई कंपनी आपको जो भी ठीक लगे, सबसे पहले ₹50000 का माल खरीदी लीजिए। कोशिश कीजिए कि पूरा माल क्रेडिट में मिल जाए या फिर कम से कम 50% मल क्रेडिट में मिल जाए। यदि ऐसा हुआ तो आप ज्यादा वैरायटी मेंटेन कर पाएंगे।
अब आपको अपने शहर के सबसे अच्छे पब्लिक प्लेस पर, जहां लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं, अपना डिस्प्ले लगाना है। यह स्थान कोई मार्केट हो सकता है, कोई मेला हो सकता है या फिर कोई शॉपिंग मॉल हो सकता है। डिस्प्ले में आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है कि, अपने प्रोडक्ट के अलावा आपका डेकोरेशन और प्रचार अभियान, पॉल्यूशन के खिलाफ सबसे बड़ा योगदान" जैसा कुछ होना चाहिए। लोगों को अपील करना चाहिए। कुछ ऐसे शब्दों में ताकि लोग आपका प्रोडक्ट खरीदने के बाद प्राउड फील करें कि उन्होंने अपनी प्रकृति और अपनी जमीन को पॉल्यूशन से बचने के लिए योगदान दिया है। अपने प्रोडक्ट के साथ आप एक थैंक यू कार्ड या डिजिटल सर्टिफिकेट भी दे सकते हैं। लोग सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे और आपका प्रचार फ्री में हो जाएगा।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए यह एक शानदार बिजनेस प्लान है। यदि आप यूनिफॉर्म में जाते हैं तो आपका अपना कॉलेज या कोचिंग इंस्टिट्यूट आपके डिस्प्ले को स्पॉन्सर कर सकता है। यदि उनकी तरफ से किराया भी मिल गया तो काफी है। युवा लड़के लड़कियों में एनवायरमेंट को लेकर काफी अच्छा सेंटीमेंट है। इस बात का लाभ आपको आपके बिजनेस में मिल सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए आप कोई छोटा-मोटा कर सकते हैं, जिसके अंत में आपके कॉलेज या कोचिंग के लड़के लड़कियां BAMBOO TOOTHBRUSH का उपयोग करते हुए दिखाई देंगे और लोगों से इसके लिए अपील करेंगे।
Business ideas for women in india
इस बिजनेस में किसी भी प्रकार के डिग्री डिप्लोमा या एक्स्ट्रा नॉलेज की जरूरत नहीं है। इसलिए कोई भी भारतीय महिला, यहां तक की हाउसवाइफ भी इस बिजनेस को कर सकती है। यदि आप डिस्प्ले काउंटर का नेतृत्व करती है तो सफलता की संभावना किसी सामान्य पुरुष की तुलना में 100% बढ़ जाती है। क्योंकि प्रकृति और पर्यावरण के लिए एक महिला का आग्रह भारत में संवेदनशीलता के साथ स्वीकार किया जाता है। कई लोग तो केवल इसलिए खरीद लेंगे क्योंकि महिलाएं प्रयास कर रही हैं।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में कई प्रकार से निवेश कर सकते हैं। सभी अच्छी कंपनियों की डीलरशिप लेकर एक बड़ी दुकान खोल सकते हैं। जहां सेल्फी कॉर्नर भी होगा। BAMBOO TOOTHBRUSH आपका हीरो प्रोडक्ट होगा। इसके अलावा प्रकृति और पर्यावरण को बचाने वाले दूसरे प्रोडक्ट भी हो सकते हैं। या फिर अपने शहर में और आसपास के शहरों में कई जिला काउंटर ओपन कर सकते हैं। युवा लड़के लड़कियों की टीम काउंटर पर प्रोडक्ट्स की बिक्री करेगी। मार्केटिंग के लिए कोई अच्छा प्रोफेशनल हायर कर सकते हैं। ऐसा करने पर एक सप्ताह के भीतर आपको काफी अच्छे रिजल्ट मिलने लगेंगे।
Profitable business ideas in india
इस बिजनेस में प्रॉफिट का बड़ा सीधा कैलकुलेशन है। प्रोडक्ट और डिस्प्ले आदि मिलाकर 50% और स्टाफ की सैलरी एवं आपका नेट प्रॉफिट 50% होता है। यानी प्रॉफिट मार्जिन 50% है और नेट प्रॉफिट मार्जिन 25% से काम नहीं होना चाहिए। एक प्रोडक्ट पास ₹50 से लेकर ₹500 तक बिकता है। यह प्रोडक्ट की क्वालिटी पर डिपेंड करता है। आपके पास वैरायटी होना चाहिए परंतु जो प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिकता है इसकी क्वांटिटी होना चाहिए। यदि एक दिन में 100 प्रोडक्ट बिक्री का सबसे छोटा टारगेट भी अचीव कर लिया तो एक डिस्प्ले काउंटर से 75000 महीने नेट प्रॉफिट मिलेगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.