भारत के 116 जिलों में प्रवासी मजदूरों के लिए 50,000 करोड़ की ग्रामीण सार्वजनिक गरीब कल्याण रोजगार योजना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में कोरोनावायरस का इन्फेक्शन रोकने के लिए घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण बेरोजगार होकर घर वापस लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए भारत सरकार की ओर से ग्रामीण सार्वजनिक गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मीडिया के सामने यह घोषणा की।

वित्त मंत्री (भारत सरकार) श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिनांक 20 जून को इस योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत देश के विभिन्न भागों से पलायन कर अपने अपने गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही साथ अभियान को देश के छह राज्यों के 116 जिलों में शुरू किया जायेगा। 20 जून को अभियान को शुरू करने के मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री और सबंद्ध मंत्रालय के मंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे।

किस राज्य में कितने जिले
बिहार 32 
उत्तर प्रदेश 31 
मध्य प्रदेश 24 
राजस्थान 22 
ओडिशा 4 
झारखंड 3 
कुल योग 116 

50 हजार करोड़ रुपये की लागत

50 हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जा रही इस योजना के तहत कामगारों को 25 प्रकार के काम दिये जायेंगे। जिन राज्यों को इस योजना से फायदा होगा उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं। इसका फायदा 25 हजार प्रवासी मजदूरों को मिलने का दावा किया जा रहा है. सरकार का दावा है कि मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है। 

18 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ की चक्की 15 महीने में एक दाना नहीं पीस पाई! 
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
AC खराब हो जाए तो क्या फ्रिज का डोर ओपन करके रूम ठंडा कर सकते हैं
वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
MP CORONA: भोपाल छोड़ पूरे प्रदेश में सुधार, एक्टिव केस बढ़कर 655 हुए
चीन से हुई लड़ाई में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद
कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ में निष्ठा रखने वाले 5 विधायक भाजपा के साथ
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारी को समान काम समान वेतन, सरकार अनुच्छेद 141 के दायित्व से पलायन नहीं कर सकती
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी 
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !