शासकीय कर्मचारियों के GPF पर ब्याज दरें घटाईं, बुरी खबर / EMPLOYEE NEWS

General Provident Fund's interest rates reduced

नई दिल्ली। भारत सरकार ने भारत देश के सभी सरकारी कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इसका सीधा असर कर्मचारियों की पेंशन पर पड़ेगा। GPF से ही कर्मचारियों को पेंशन GPF Pension भी मिलती है। असल में यह कटौती जनरल प्रॉविडेंट फंड GPF की ब्याज दरों में की गई है जो 1 अप्रैल से लागू होगी। 

सरकारी कर्मचारियों के GPF पर ब्याज घटाया

जहां एक तरफ लोगों को सरकार इन दिनों राहत दे रही है वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारियों को झटका लगा है। इसके बाद अब उन्हें GPF पर 7.1% ब्याज मिलेगा। सरकारी कर्मचारी अपने तनख्वाह का 15% तक GPF में डाल सकते हैं। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने अपने इस फैसले को नोटिफाई किया है और इसके अनुसार 1 अप्रैल 2020 से सरकारी कर्मचारियों को GPF पर मिलने वाला ब्याज 7.1 प्रतिशत होगा। ब्याज दरों में कटौती का यह फैसला 30 जून तक लागू रहेगा। 

इतने प्रकार के होते हैं GPF

-सेंट्रल सर्विसेज जीपीएफ-General Provident Fund (Central Services)
-इंडियन ऑर्डनेंस डिपार्टमेंट पीएफ-Indian Ordnance Department Provident Fund
-इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज वर्कमैन PF-Indian Ordnance Factories Workmen’s Provident Fund
-ऑल इंडिया सर्विसेज पीएफ-All India Services Provident Fund
-स्टेट रेलवे पीएफ-State Railway Provident Fund
- डिफेंस सर्विसेज जनरल पीएफ-General Provident Fund (Defence Services)
-कंट्रीब्यूटरी पीएफ (इंडिया)
-इंडियन नेवल डॉकयार्ड वर्कमैन पीएफ-Indian Naval Dockyard Workmen’s Provident Fund
-डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स पीएफ-Defence Services Officers Provident Fund
-आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल पीएफ-Armed Forces Personnel Provident Fund

06 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ठेकेदारों और सरकार के बीच सुलह: शराब दुकानें खुलेंगी, अब कोरोना की परवाह नहीं
चंबल का सबसे बड़ा डाकू मोहर सिंह, पुलिस जिसे कभी पकड़ नहीं पाई, मौत की गोद में सो गया 
कोरोना संक्रमण: इंदौर अगले 14 दिन रेड जोन में ही रहेगा 
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी
पूरे भारत में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी, 72 घंटे मौसम खराब रहेगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!