मध्यप्रदेश में कोरोना कंट्रोल हो रहा है, संक्रमण मात्र 2.4% रह गया है: मुख्यमंत्री / MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में उल्लेखनीय कमी आई है। आज 30 अप्रैल को आई टेस्ट रिपोर्ट में प्रदेश में मात्र 2.4 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। भोपाल में 1.9 प्रतिशत इंदौर में 2.2 प्रतिशत तथा जबलपुर में 4.4 प्रतिशत प्रकरण पॉजिटिव पाए गए हैं। यह अच्छे संकेत हैं। हम शीघ्र ही कोरना को परास्त करेंगे। श्री चौहान मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना की नियंत्रण एवं बचाव संबंधी व्यवस्थाओं की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब इंदौर की स्थिति में भी निरंतर तेज गति से सुधार हो रहा है। आज की टेस्ट रिपोर्ट में इंदौर के 451 टेस्ट रिजल्ट में से मात्र 10 पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश की 30 अप्रैल की टेस्ट रिपोर्ट में कुल 2617 टेस्ट में से केवल 65 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। भोपाल के 1275 टेस्ट रिजल्ट में से 25 तथा जबलपुर के 157 टेस्ट रिजल्ट में से 7 पॉजिटिव आए हैं। यद्यपि उज्जैन के 94 टेस्ट रिजल्ट  में से 11 प्रकरण पॉजिटिव मिले हैं।

पुनः निर्धारित करें संक्रमित क्षेत्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा दी गई नई गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश के कोरोना संक्रमण क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण किया जाए। अनावश्यक क्षेत्रों को संक्रमण क्षेत्रों में से हटाया जाए।

भोपाल में कोई वेंटिलेटर पर नहीं

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की हालत में भी निरंतर सुधार हो रहा है। बड़ी संख्या में रोज मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे हैं। भोपाल में कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है तथा इंदौर में केवल 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। प्रदेश में बड़ी संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने से हमारे एक्टिव केसेस की संख्या अब 2006 है।

एक भी मृत्यु न हो, ऐसे प्रयास करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज़ की मृत्यु न हो, ऐसे प्रयास किए जाएँ। सभी जिलों में बेस्ट ट्रीटमेंट सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डॉक्टर्स की एडवाइजरी कमिटी की एक 1 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के निर्देश दिए।

नए क्षेत्रों में संक्रमण ना फैले

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संक्रमित क्षेत्रों से कोई भी आ-जा ना सके, इस बात का कड़ाई से पालन कराया जाए, जिससे नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ना फैले। घनी बस्तियों पर विशेष नजर रखी जाए। अभी भोपाल का मंगलवारा  क्षेत्र संक्रमित हुआ है।

प्रदेश के 3 जिले रेड जोन में

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश के आधे जिले ग्रीन जोन में, 3 जिले इंदौर भोपाल तथा उज्जैन रेड जोन में तथा शेष जिले ऑरेंज जोन में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सभी जिलों को शीघ्र ग्रीन जोन में लाना है। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान और संचालक जनसंपर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव उपस्थित थे।

01 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर-उज्जैन लॉक रहेंगे, भोपाल मे ढील दी जाएगी, खरगोन-रायसेन पर अनिश्चितता 
सीहोर में चार लाशें फांसी पर झूलती हुई मिली 
INDORE GOOD NEWS: एक भी नया भर्ती नहीं, 19 पॉजिटिव बैकलॉग से हैं, टोटल 1485
ग्वालियर में गोलगप्पे, समोसे और कचौड़ियों की होम डिलिवरी 
TATA SKY: दो महीने की फ्री सर्विस ऑफर, डिटेल्स और लास्ट डेट के लिए ध्यान से पढ़ें
लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना कंट्रोल के लिए कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के निर्देश

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !