ज्योतिरादित्य के प्रभाव क्षेत्र में कांग्रेस ने 11 जिलाध्यक्ष बदले, पार्टी में सिंधिया के नाम की दहशत / MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 11 जिला अध्यक्षों को बदल दिया है। यह सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र में आते हैं। माना जा रहा है कि उपचुनाव में कांग्रेस की मजबूती के लिए यह कदम उठाया गया है। याद दिला दें की ग्वालियर में तैयार हुई ऐसी ही एक लिस्ट पीसीसी पहुंचने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच गई थी।

कांग्रेस के नये जिला अध्यक्ष

श्योपुर - अतुल चौहान
ग्वालियर ग्रामीण - अशोक सिंह
विदिशा - कमल सिलकारी
सीहोर - बलबीर तोमर
रतलाम शहर - महेंद्र कटारिया
शिवपुरी - श्रीप्रकाश शर्मा
गुना शहर - मानसिंह पसरोदा
गुना ग्रामीण - हरि विजयवर्गीय
होशंगाबाद - सत्येंद्र फौजदार
सिंगरौली शहर - अरविंद सिंह चंदेल
देवास ग्रामीण - अशोक पटेल 

कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम की दहशत 

ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन किए हुए डेढ़ महीना हो चुका है लेकिन कांग्रेस पार्टी में सिंधिया के नाम की दहशत अब भी बरकरार है। कुछ लोगों को डर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी भी वापस कांग्रेस में आ सकते हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में वापस आए या ना आए लेकिन उनका होल्ड बना रहेगा। इसके अलावा कांग्रेस के चतुर चाणक्य की टीम यह विश्वास करने के लिए तैयार नहीं है कि मध्यप्रदेश में जितने भी लोग कांग्रेस पार्टी की लिस्ट में हैं वह निष्ठावान कार्यकर्ता है। उन्हें डर है कि उप चुनाव के समय बड़े पैमाने पर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे होंगे। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों पदाधिकारियों की सदस्यता समाप्त की गई।

20 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
सरकार बिजली बचाने क्यों कहती है जब उसे स्टोर ही नहीं किया जा सकता
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
कंप्यूटर को टीवी की तरह डायरेक्ट स्विच ऑफ क्यों नहीं कर सकते
सीएम शिवराज सिंह व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को क्वारंटाइन किया जाए: कमलनाथ
मप्र उपचुनाव: दिग्विजय सिंह के सेनापतियों ने कमलनाथ को घेरा
लॉक डाउन 4.0 भोपाल में क्या कर सकते है क्या नहीं पढ़िए
मध्य प्रदेश में 22 मई से कोई नहीं रहेगा बेरोजगार: शिवराज सिंह चौहान
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री ने टिकट के लिए लॉकडाउन तोड़ जुलूस निकाला
सीएम सर, शिक्षक भर्ती के मुद्दे को गंभीरता से क्यों नहीं लेते
मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबसे बड़े 'दुष्ट' की तलाश, जो दिग्विजय सिंह को निचोड़ रहा है
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
लॉकडाउन 4.0 जबलपुर में एक दिन छोड़ कर दुकानें खुलेंगी
मध्य प्रदेश: 2 नए जिलों में कोरोना, 8 जिले 100 से ऊपर, 13 जिलों में 50 प्लस
कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री से बंगला खाली कराने पहुंची टीम
मप्र की 5 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों ने बताया: रेगुलर क्लासेस कब से शुरू होंगी
शरीर में कोरोना के लक्षण नहीं फिर भी रिपोर्ट में पॉजीटिव आया
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं
भाजपा की रिपोर्ट पर MPPWD में कई अधिकारी इधर-उधर
दमोह में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, टोटल 5, अस्पताल में 6
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!