INDORE NEWS- पुलिस को डॉ रावत की तलाश, मिस्टर एक्स की एंट्री

Bhopal Samachar
0
इंदौर।
मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा से प्रमोट होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए अधिकारी संतोष वर्मा के मामले में इंदौर पुलिस को डॉ रावत की तलाश है। पुलिस का कहना है कि संतोष वर्मा की CDR- कॉल डिटेल रिपोर्ट में उनकी और डॉ रावत के बीच 180 बार बातचीत हुई है। इस दौरान फर्जी फैसले के मामले में भी चर्चा हुई है।

डीआइजी मनीष कपूरिया के मुताबिक 51 वर्षीय संतोष पुत्र रुमालसिंह वर्मा का रिकॉर्डिंग के संबंध में पूछताछ के लिए ही 17 जुलाई तक रिमांड बढ़ाया है। अभी तक वर्मा फरियादी हर्षिता द्वारा फर्जी फैसले की प्रति देना बता कर बचने का प्रयास कर रहे थे। मंगलवार रात अफसरों ने उसके फोन को अनलॉक कर पुरानी वॉट्सएप चैटिंग खंगाली तो कई ऐसे खुलासे हुए जिनकी पुष्टि हो जाने के बाद यह मामला काफी बड़ा हो जाएगा।

मोबाइल में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ने कई रहस्य खोल दिए 

इस मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन शुरू होने के बाद उक्त अफसर ने वर्मा से कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तुम मुझे जानते हो यह कतई स्वीकार मत करना। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह संदिग्ध अधिकारी छुट्टी लेकर गायब हो गया है। एमजी रोड़ थाना के प्रधान आरक्षक जवाहरसिंह जादौन मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर मामले से जुड़ी हुई बातों को सूचीबद्ध कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इन्वेस्टिगेशन शुरू होने के बाद इस मामले को लेकर संतोष वर्मा की कई लोगों से चर्चा हुई थी।

संतोष वर्मा तो क्लाइंट थे, रैकेट तक पहुंचना अभी बाकी है

वर्मा ने बचने की तरकीब बताते हुए डॉ. रावत से कहा कि पूछताछ हुई तो बोल दूंगा मुझे तो नकल विभाग से सत्यप्रतिलिपी मिली है। उसने यह भी कहा कि केस उजागर हुआ तो सब फसेंगे। डीपीओ तो मामले में अभिमत भी दे चुका है। अंत में वर्मा ने डॉ. रावत से कहा अपनने तो रुपये दिए है। इस बातचीत के आधार पर पुलिस को संदेह है कि कोई रैकेट है जो काम कर रहा था। संतोष वर्मा इस रैकेट के क्लाइंट मात्र थे। ऐसे और भी कई मामले हो सकते हैं।

सबूत जुटाने वाले डीपीओ अकरम शेख ट्रांसफर

पूरे केस में साक्ष्य एकत्र करने में अहम भूमिका निभा रहे डीपीओ अकरम शेख का गृह विभाग द्वारा ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिया गया है। शेख ने ही एक मिस्टर एक्स और वर्मा की भूमिका स्पष्ट की थी। बुधवार को जारी आदेश में उन्हें सहायक संचालक लोक अभियोजन संचालनालय बनाया है। उनके स्थान पर रीवा जिला लोक अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव को भेजा है।

क्या मिस्टर एक्स गिरोह के सरगना हैं 

पुलिस का कहना है कि आरोपित संतोष वर्मा के मोबाइल में व्हाट्सएप चैटिंग जब तक की गई है। इसमें एक ऐसे व्यक्ति का चैट रिकॉर्ड सामने आया है, जिसकी पुष्टि हो जाने के बाद मामला पूरे देश की सुर्खियों में आ जाएगा। पद का सम्मान बनाए रखने के लिए हमने उन्हें मिस्टर एक्स नाम दिया है। चैट रिकॉर्ड के अनुसार मिस्टर एक्स लगातार संतोष वर्मा के प्रमोशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जानकारी मांगने पर 
15 अक्टूबर को दोपहर 1:16 बजे वर्मा ने मिस्टर एक्स को मैसेज अभिमत के संबंध में पूछा। 
मिस्टर एक्स ने तत्काल 1:17 बजे एक अधिकारी को मैसेज कर पूछा सर एनी अपडेट। 
1:19 पर प्लीज टेल मी लिखा। 
दोपहर 3:48 बजे अधिकारी ने अभिमत की पीडीएफ फाइल मिस्टर एक्स को भेज दी। 
दो मिनट यानी 3:50 पर मिस्टर एक्स ने वर्मा को कॉल कर दिया। 
मिस्टर एक्स ने एक मैसेज भी किया लेकिन तत्काल डिलिट कर दिया। 
संभवत: मिस्टर एक्स ने अधिकारी भेजी पीडीएफ फाइल ही वर्मा को भेजी थी।

15 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP NEWS- कमलनाथ को फिर दिल्ली से बुलावा, सोनिया के साथ काम करें
CORONA BREAKING- केंद्र ने राज्यों में प्रतिबंध लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की
EMPLOYEE NEWS- 18 महीने का एरियर नहीं मिलेगा, कर्मचारियों को नफा हुआ या नुकसान
MP NEWS- मोहल्ले के लड़कों को बिजली बिल वसूली की नौकरी मिलेगी
MP NEWS- CEO जनपद एवं महिला परियोजना अधिकारी के खिलाफ FIR, चोरीछुपे लवमैरिज का आरोप
GWALIOR NEWS- महाराज साहब ने मुझे गले लगाया, जिसको जो समझना है समझे: इमरती देवी
EMPLOYEE NEWS- कैबिनेट में महंगाई भत्ता एवं राहत 28% की मंजूरी
MP NEWS- अरविंद भदौरिया ने यशोधरा राजे सिंधिया पर तंज कसा, दोनों मंत्रियों में तीखी बहस हुई
MP NEWS- मुख्यमंत्री ने स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी
MP NEWS- सभी अधिकारी कर्मचारी ध्यान दें, राज्यपाल का नाम कैसे लिखना है
MP NEWS- मंत्री: होशियार मत बन नहीं तो दूंगा, युवक: प्रचार करने आना तब बताऊंगा
MP HED NEWS- ट्रांसफर, भर्ती और अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर समीक्षा बैठक में बात होगी
MP-CPCT EXAM ONLINE APPLICATION शुरू, लास्ट डेट 20 जुलाई

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiगाय को माता क्यों मानते हैं, दूध तो भैंस भी देती है 
GK in HindiDISC BRAKE बाइक के अगले पहिए में क्यों लगाते हैं, पिछले में क्यों नहीं
GK in Hindiकैसे पता करें TV-AC फ्रिज ने 1 महीने में कितनी यूनिट बिजली खर्च की 
GK in Hindiउपहार के लिफाफे में एक रुपया क्यों जोड़ा जाता है, लॉजिक क्या है
GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए
GK in Hindiभारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम, सबसे बड़ा है, इसमें अंग्रेजी के कुल कितने अक्षर आते हैं 
GK in Hindiसड़क किनारे वृक्षों पर सफेद पेंट क्यों किया जाता है, वैज्ञानिक कारण 
GK in Hindiबर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है 
GK in Hindiमुर्गा सूर्योदय से पहले बांग क्यों देता है, कभी लेट क्यों नहीं होता
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!