RAIL SAMACHAR- एमपी के 4 शहरों से लखनऊ और रायपुर के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस

जबलपुर
। मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल में आने वाले कटनी और सतना एवं शहडोल और अनूपपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। लखनऊ एवं रायपुर जाने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस शुरू हो गई है। इसके अलावा जबलपुर से गुजरने वाली 7 ट्रेनों के संचालन की अवधि भी रेलवे ने बढ़ा दी है। 

सतना और कटनी से रायपुर के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस

सीपीआरओ राहुल जयपुरिया के मुताबिक पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली लखनऊ-रायपुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 05305/05306 सप्ताह में दो दिन चलेगी। जबलपुर मंडल के कटनी और सतना स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। एक जुलाई सोमवार और गुरुवार को ट्रेन 05305 लखनऊ-रायपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ जंक्शन से दोपहर 2.10 बजे रवाना होगी। बांदा शाम 6:18 बजे, सतना रात 9:30 बजे, कटनी 10:55 बजे और अगले दिन सुबह 7:05 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।

सतना और कटनी से लखनऊ के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस

इसी प्रकार वापसी में दो जुलाई मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन 05306 रायपुर-लखनऊ द्विसाप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस स्पेशल रायपुर स्टेशन से दोपहर 12.05 बजे रवाना होगी। ट्रेन शहडोल में शाम 5:10 बजे, कटनी रात 7:45 बजे, सतना में रात 9:10 बजे बांदा में रात 12:05 बजे और लखनऊ सुबह 05.10 बजे पहुंचेगी।

शहडोल और अनूपपुर से लखनऊ और रायपुर के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस

इस गरीबरथ में 10 ऐसी तृतीय श्रेणी, दो जनरेटर कार सहित कुल 12 बोच होंगे। दोनों दिशाओं में ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, बांदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड़, उसलापुर और भाटापारा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। बुकिंग टिकट लेकर ही इसमें सफर कर सकेंगे। 

7 ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई

रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली 7 फेस्टिवल और स्पेशल यात्री ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। सभी ट्रेनों पूर्व की तरह अपने तय समय सारिणी पर चलेंगी।

गाड़ी संख्य 01033/01034 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन- ट्रेन 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक और वापसी में ट्रेन 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल नौ जुलाई से 29 अक्टूबर तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 02165/02166 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन- ट्रेन संख्या 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्वी-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल एक जुलाई से 28 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जुलाई से 29 अक्टूबर तक चलेगी। 

गाड़ी संख्या 01115/01116 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 02135/02136 पुणे-मंडुवाडीह-पुणे स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02135 पुणे-मंडुआडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 5 जुलाई से 25 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02136 मंडुआडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 7 जुलाई से 27 अक्टूबर तक चलेगी। 

गाड़ी संख्या 01407/01408 पुणे-लख़नऊ-पुणे स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 6 जुलाई से 26 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक चलेगी। 

गाड़ी संख्या 02107/02108 एलटीटी-लखनऊ-एलटीटी स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 3 जुलाई से 30 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 4 जुलाई से 31 अक्टूबर तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 01079/01080 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक चलेगी।

29 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश मानसून- 7 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी, 29 में आंधी-बारिश
MP NEWS- दूसरा डोज नहीं लगवाने वाले कर्मचारी पर डिपार्टमेंटल एक्शन होगा
MP COLLEGE REOPEN- नए शिक्षा सत्र का कैलेंडर तैयार
KHARGONE NEWS: जनपद CEO का शव फांसी पर लटका मिला

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindi- यदि चंद्रमा पर खड़े होकर पृथ्वी पर गोली चलाएंगे तो क्या होगा
GK in Hindi- नया शिक्षा सत्र 1 जुलाई से क्यों शुरू होता है 1 जनवरी से क्यों नहीं
HEALTH TIPS IN HINDI- मात्र ₹20 में पेट का पॉइजन खत्म, 20 से ज्यादा बीमारियां नहीं होंगी 
HEALTH TIPS IN HINDI- घबराहट और बेचैनी क्यों होता है, कैसे कंट्रोल किया जा सकता है
RASHIFAL- 12 में से 6 राशि वालों के लिए गुड न्यूज़
GK IN HINDI- BIKE का इंजन CC में क्यों होता है, हॉर्स पावर में क्यों नहीं होता
GK IN HINDI- ATM से थर्मल पेपर की पर्ची क्यों निकलती है, सादा कागज क्यों नहीं है
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !