प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें: मुख्यमंत्री - MP NEWS

भोपाल।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अनलॉक प्रारंभ हो गया है। अब असली परीक्षा है। हमें दुनिया भी चलानी है तथा शेष संक्रमण को भी समाप्त करना है। इसके लिए कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए लोगों को जागरूक भी करें तथा सख्ती भी करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण किसी भी हालत में नहीं बढ़ना चाहिए। अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएँ तथा हर पॉजिटिव मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए। किल कोरोना अभियान प्रभावी रूप से चलाया जाए।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ब्लेक फंगस के उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा इसका उपचार कर रहे हर अस्पताल में इंजेक्शन एम्फोटेरिसन बी और अन्य दवाएँ समय पर पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वी.सी. में सभी संबंधित उपस्थित थे।

01 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });