e-Samwad App Download यहां से करें, हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग का मोबाइल ऐप

शिमला
। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा अपने विद्यार्थियों की पढ़ाई नियमित रूप से जारी रखने के लिए ई संवाद मोबाइल एप्लीकेशन संचालित की जा रही है। जिसे समय-समय पर सुझावों के अनुसार अपडेट किया जा रहा है। पेरेंट्स को एसएमएस के माध्यम से अलर्ट भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 

पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए यह कार्यक्रम 2019 में शुरू किया गया था। पिछले साल अक्टूबर 2020 में एसएसए ने किन्नौर जिला से नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए यह सुविधा शुरू की थी। इस साल जनवरी 2021 तक इसे सभी स्कूलों में शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से इसमें देरी हुई।

e-Samwad is a flagship program of the Department of Education, Himachal Pradesh to involve parents in child's education by providing them regular updates about child's progress. Through e-samwad, parents receive regular SMS on their mobile phones about student's attendance, examination dates, examination scores, holidays, homework completion and parent teacher meeting on. It is also used as a tool for assessment data collection for the state. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!