JABALPUR NEWS- बीईओ ने सैंकड़ों अध्यापकों के एरियर्स के देयक प्रस्तुत नहीं किए

Bhopal Samachar
जबलपुर
। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि शासन द्वारा अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों को सातवें वेतनमान की प्रथम किस्त की एरियर्स राशि का भुगतान 31 मार्च 2021 तक किये जाने के आदेश थे। जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अध्यापक संवर्ग की प्रथम किस्त का भुगतान शीघ्र किये जाने के निर्देश जारी किये गये साथ ही बैठकों में भी प्राचार्य/संकुल प्राचार्य को तत्काल देयक तैयार कर भुगतान हेतु प्रस्तुत किये जाने के लिए कहा गया था। 

संकुल प्राचार्य द्वारा देयक तैयार कर अपने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रस्तुत किये जा चुके है, परन्तु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पनागर एवं जबलपुर द्वारा संकुल के सैंकड़ों अध्यापकों के एरियर्स राशि भुगतान के देयक लंबित रखें हुए हैं। जिसके कारण अध्यापक संवर्ग को लोक सेवकों को इस कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। आहरण संवितरण अधिकारी की लापरवाही एवं हठधर्मिता के चलते अध्यापक संवर्ग में अत्याधिक रोष व्याप्त है।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अरवेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह,मुन्ना लाला पटेल, दुगेश पाण्डेय, ब्रजेश मिश्रा, राजेश चतुर्वेदी,वीरेन्द्र चंदेल, एस.पी. बाथरे, मुकेश मिश्रा, राकेश राव, सतेन्द्र ठाकुर, धीरेन्द्र तिवारी, धनश्याम पटेल, अजय दुबे, गोविन्द्र बिल्थरे, रजनीश तिवारी, डी.डी.गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, विपिन शर्मा, सुधीर पण्डया, हेमचन्द्र विश्वकर्मा, राजेश ढीमर, मुमताज अंसारी, राकेश खरे आदि ने माननीय कलेक्टर महोदय से मांग की है कि अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों को सातवें वेतनमान की प्रथम किस्त के एरियर्स राशि का भुगतान तत्काल कराया जावे।

17 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!