JABALPUR में गुरुवार को टीकाकरण वाले 100 से ज्यादा स्थानों की लिस्ट - MP NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर।
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 18 प्लस एवं 45 प्लस व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाने तैयार माइक्रोप्लान के तहत गुरुवार 3 जून को जिले के सभी 7 विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्र के 100 से अधिक स्थानों में टीकाकरण शिविर लगाये जायेंगे। प्रशासन द्वारा इसका कार्यक्रम जारी किया गया है। 

तय कार्यक्रम के अनुसार जिले के जबलपुर विकासखंड में गुरुवार तीन जून को ग्राम धनपुरी, महगवां डूंगा, उमरिया, देवरी पटपरा, पडवार एवं बरगी नगर में कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया जायेगा।
इसी तरह विकासखंड शहपुरा में गुरुवार 3 जून को कन्या हाईस्कूल शहपुरा, ग्राम चरगंवा, कनवास, घुन्सौर, छपरट, भीटा एवं ग्राम थूथा में शिविर लगाये जायेंगे।
विकासखंड मझौली में गुरुवार 3 जून को ग्राम इंद्राना, धनगंवा, सिमरिया आलासूर, उमरधा एवं खबरा में कोरोना के टीके लगाने शिविर लगाये जायेंगे।

सिहोरा विकासखंड में कोरोना के टीके लगाने 3 जून को ग्राम अगरिया, बरने, सिंदुरसी, मोहतरा, अलगोड़ा, रिठोरी, उमरिया, घाट सिमरिया, गडचपां, कुम्ही, कुकर्रा, खिरहनीकला, खिरहनीखुर्द, सचुली, अतरिया, गिदुरहा, आमाडोंगरी, गांधीग्राम, भमकी, खम्हरिया, गोसलपुर, देवरी, लमतरा, धरमपुरा, पौड़ीकला, निंदौरा, प्रतापपुर, भीखाखेड़ा, मझगंवा, कुम्हीखुर्द, सरौली, सैलवारा, जाली, कुशियारी, तिघरा, किवलारी, घुघरा, दरौलीकला, दरौलीखुर्द, खम्हरिया कटरा, सिमरिया, देवरी, कछपुरा, घोराकोनी, पाराखेड़ा, दुबयारा एवं घुघरी में शिविर लगाये जायेंगे।

पनागर विकासखंड में कोरोना के टीके लगाने 3 जून को ग्राम निपनिया, मकनवारा, फूटाताल, उमरिया चौबे, मोहनिया, रैपुरा, निभौरा, पठरा, मुदरी, सिंगलदीप, इमलिया, मझगंवा, आमानाला, आमाहिनौता, सिंगौद, बेलखाड़ू, सोनपुर एवं सरस्वती स्कूल पनागर में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

पाटन विकासखंड में 3 जून को उत्कृष्ट विद्यालय पाटन, सामुदायिक भवन कटंगी, महगंवा सड़क, कैमोरी, बरौदा हड़ा, बोरिया एवं ग्राम पौंड़ी राजघाट में आयोजित शिविरों में कोरोना के टीके लगाये जायेंगे।

इसी तरह विकासखंड कुंडम में 3 जून को उत्कृष्ट विद्यालय कुण्डम, ग्राम पटनाखुर्द, फिफरी, उचेहरा, मसूरी कछार एवं ग्राम मखरार में कोरोना के टीके लगाने शिविर आयोजन होगा। विदित हो कि बीते बुधवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया था।

02 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!