LLB पास के लिए सेना में नौकरियां

शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, जितेंद्र चौहान, राहुल मालवीया और कोमल सोनगड़े ने बताया कि जिन युवाओं ने तीन वर्षीय या पांच वर्षीय एलएलबी किया है तथा अन्य मापदंडों पर खरा उतरते हैं, उनके लिए भारतीय सेना में कॅरियर बनाने का अवसर है। 

लड़कों के लिए 6 और लड़कियों के लिए 2 पोस्ट हैं। ऑनलाइन आवेदन 6 मई से प्रारंभ हो गये हैं। अंतिम तिथि 4 जून, 2021 है। कॅरियर सेल प्राचार्य डॉ. एन एल गुप्ता और प्रषासनिक अधिकारी डॉ. प्रमोद पंडित के मार्गदर्षन में इन दिनों वर्क फ्राम होम के अंतर्गत ऑनलाइन परामर्ष दे रहा है। 

कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें या कॅरियर सेल से ऑनलाइन संपर्क करें।

08 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!