INDORE: पुजारी की मौत के केस में BJP नेता गिरफ्तार, बॉडी में जहर की पुष्टि - MP NEWS

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के कर्मा नगर में रहने वाले 65 वर्षीय पुजारी प्यारेलाल उर्फ रामजी साहू की मौत में तीसरे दिन पुलिस को शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक उनके पेट में सस्पेक्टेड पॉइजन पता चला है। इसलिए मामले में आत्महत्या किए जाने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है।  

मामले में मुख्य आरोपी हरि प्रसाद साहू को गिरफ्तार भी कर लिया है। बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि मृतक पुजारी प्यारेलाल उर्फ रामजी साहू की मौत के बाद पत्नी कलाबाई ने शिकायत की थी कि धर्मशाला में पति को आरोपी हरि प्रसाद उसके बेटे व कुछ गुंडों ने बुरी तरह पीटा था। पिटाई कांड और आरोपियों के द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण ही वे काफी तनाव में आ गए थे।

इसी के चलते उन्होंने घर आकर अज्ञात जहरीला पदार्थ खा लिया था। उससे ही उनकी मौत हुई है। मामला सामने आने के बाद जनता भी सड़क पर उतर आई थी। पुलिस ने शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी हरिप्रसाद साहू व उसके बेटे और साथियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है। 

26 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!