GK- खाना खाने के बाद शरीर में ऑक्सीजन कम क्यों हो जाती है, आलस क्यों आता है: DO YOU KNOW

Why oxygen deficiency takes place after eating

धर्म शास्त्र के अनुसार प्राणवायु और विज्ञान के अनुसार ऑक्सीजन से तो हम सब भलीभांति परिचित हैं हीं। परंतु अपना सवाल यह है कि खाना खाने के बाद शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम क्यों हो जाती है और सरल हिंदी में जवाब यह है कि खाने को पचाने में ऑक्सीजन खर्च हो जाती है इसलिए शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। इसीलिए दोपहर का भोजन करने के बाद काम नहीं बल्कि विश्राम करने की परंपरा बनाई गई है। साइंस की भाषा में विस्तार से समझने के लिए पढ़ते रहिए:-

हमारे पेट में खाने का क्या होता है / what happens with the food in our stomach

इसके लिए विज्ञान की किताब के अनुसार दो महत्वपूर्ण जैविक जैविक क्रियाओं (बायोलॉजिकल प्रोसेस ) के संबंध में समझना होगा। यह दो जैविक क्रियाएं हैं श्वसन और और पाचन (Respiration and Digestion) तो पहली महत्वपूर्ण क्रिया है श्वसन (Respiration) यानी Oxygen को अंदर लेना और carbon dioxide को बाहर  छोड़ना। यह तो एक साधारण सी बात है जो लगभग सभी लोग जानते हैं परंतु हम जो खाना खाते हैं वह हमारे stomach (पेट या अमाशय) में जाकर जलता है यानी उसका दहन (Burning) होता है। यह बात आपके लिए  खास हो सकती है।

श्वसन और पाचन में क्या संबंध है / what is the relation between Respiration and Digestion

अब अपन यह तो जान ही चुके हैं कि श्वासन क्या होता है और अब बारी है पाचन की। पाचन या डाइजेशन का मतलब होता है भोजन के जटिल अणुओं का सरल अणुओं में टूटना या रसायन विज्ञान (chemistry) की भाषा में कहें तो भोजन का जलना या दहन (Burning) और यह तो हम सब जानते ही हैं कि किसी भी चीज को जलने के लिए ऑक्सीजन कितनी आवश्यक होती है। तो बस अब आप समझ ही गए होंगे कि श्वसन द्वारा ली गई ऑक्सीजन खाने को पचाने के काम में आती है, इस कारण खाना खाने के बाद ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!