ASP के जज पति की कोरोनावायरस से मौत, छतरपुर में पदस्थ थे - MP NEWS

खंडवा
। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला न्यायालय में पदस्थ जज अंतरसिंह अलावा का निधन हो गया। वह खंडवा एडिशनल एसपी सीमा अलावा के पति थे। 1 महीने पहले संक्रमित हुए थे। जिला अस्पताल में इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वह पूरी तरह स्वस्थ है। 2 दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ी और आज उनका निधन हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस विभाग से जुड़े आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। रात के समय उनके परिजन इंदौर से खंडवा पहुंचे, नगर के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा के अनुसार अंतर सिंह मप्र के छतरपुर जिले में सिविल जज के रूप में पदस्थ थे। 

करीब 1 महीने पहले उनकी तबीयत बिगड़ी तो वे खंडवा आ गए थे, यहां इलाज के बाद वे स्वस्थ होकर घर लौट गए थे। जिसके बाद से वे होम आइसोलेट थे। सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, लंग्स इंफेक्शन होने से उन्हें कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया। मंगलवार शाम को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

04 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !