भोपाल, 7 दिसंबर 2025: अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और अच्छी सैलरी वाली नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रोजेक्ट के तहत विकासखंड (ब्लॉक) स्तर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के सैकड़ों पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेस भर्ती होने जा रही है। सबसे अच्छी बात ये है कि आवेदन पूरी तरह फ्री है – एक भी रुपया फीस नहीं लगेगा।
आवेदन की तारीखें
शुरू: 9 दिसंबर 2025
अंतिम तिथि: 17 दिसंबर 2025
(जल्दी आवेदन करें क्योंकि सर्वर लोड होने पर परेशानी हो सकती है)
योग्यता क्या चाहिए?
- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन (BA, B.Sc, B.Com आदि) पास
- बेसिक कंप्यूटर नॉलेज
- मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
- चयन के बाद 2 महीने के अंदर हिंदी टाइपिंग पास करना अनिवार्य
आयु सीमा
18 से 40 साल (आरक्षण के अनुसार छूट मिलेगी)
सैलरी और सिलेक्शन
- कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी
- सिर्फ ग्रेजुएशन के मार्क्स + कंप्यूटर अनुभव के आधार पर मेरिट बनेगी
- सैलरी: 18,500 रुपये से 24,500 रुपये प्रतिमाह (अनुभव के हिसाब से)
किन-किन ब्लॉक्स पर निकली वैकेंसी
फंदा, बैरसिया, इंदौर, महू, सांवेर, टीकमगढ़, जतारा, छतरपुर, नौगांव, नरसिंहपुर, गोटेगाॉव, मुरैना, जबलपुर, पाटन, सिहोरा, दमोह, पथरिया, सागर, रहली, देवरी, केसली, बीना, खुरई, रीवा, सिरमौर, गुना, मुरैना, अंबाह, उज्जैन, बड़नगर, नर्मदापुरम, इटारसी, आगर-मालवा, देवास, अशोकनगर, कटनी, खरगोन, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, नीमच, पन्ना, बैतूल आदि सहित प्रदेश के लगभग सभी बड़े ब्लॉक्स में 1-1 पद रखे गए हैं। कुल पदों की संख्या 150 से ज्यादा बताई जा रही है।
आवेदन कहां और कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित जिला स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर 9 दिसंबर से लिंक एक्टिव हो जाएगा। अभी तक MP Online या mponline.gov.in पर लिंक नहीं आया है, जैसे ही आएगा हम अपडेट कर देंगे।
अगर आपके पास ग्रेजुएशन है और आप MP के मूल निवासी हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें। 17 दिसंबर तक आवेदन जरूर कर लें।
.webp)