आत्महत्या करने के लिए उकसाना किस धारा के अंतर्गत दंडनीय अपराध है - LEARN IPC SECTION 306

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में सभी को जीवन जीने का अधिकार दिया गया है।  पिछले लेख की धारा 305 में हमने आपको बताया था कि किसी पागल व्यक्ति या नाबालिग बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसाना कितना गंभीर अपराध होता है। मगर किसी समझदार या वयस्क व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाना किस धारा के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा जानिए।

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 306 की परिभाषा:-

कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को इस तरह से मजबूर कर दे कि वह आत्महत्या कर ले या ऐसे उकसाये या प्रताड़ित करे की वह मरने के लिए मजबूर हो जाए, तब ऐसा दुष्प्रेरण करने वाला व्यक्ति धारा 306 के अंतर्गत दोषी होगा। 【नोट :- दुष्प्रेरण के कारण से व्यक्ति की मृत्यु होने पर ही यह धारा लागू होगी】

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 306 के लिए दण्ड का प्रावधान:-

इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं है, यह संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध होते हैं, इनकी सुनवाई का अधिकार सत्र न्यायालय को होता है। सजा- इस अपराध के लिए दस वर्ष की कारावास और जुर्माने से दाण्डित किया जा सकता है।

महत्त्वपूर्ण वाद:- गिरिजा शंकर बनाम मध्यप्रदेश राज्य- इस वाद में बहू को ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया, भूखा रखा तथा पति के लिए एक अन्य वधू की तलाश शुरू कर दी।  बहू द्वारा आत्महत्या किए जाने पर ससुराल वालों को धारा 306 के अंतर्गत दोषी ठहराया गया क्योंकि उक्त सभी काऱण बहू को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने के लिए पर्याप्त माने गए थे। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !