INDORE में कोरोना ने BHOPAL का रिकार्ड तोड़ा, 1552 नए पॉजिटिव मिले - MP NEWS

इंदौर।
 मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर शहर में सोमवार को कोरोना संदिग्ध 5206 मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से अब तक के रिकार्ड 1552 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन में 629 मरीज बढ़े हैं। शहर में संक्रमण दर 18.1 प्रतिशत रही। सोमवार को संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई। अभी तक मरने वालों की संख्या 1011 हो चुकी है। 

कोरोना बुलेटिन के मुताबिक अब तक 10 लाख एक हजार 860 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 80 हजार 986 संक्रमित पाए गए। सोमवार को 213 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 71 हजार 519 हो चुकी है। फिलहाल 8384 मरीजों का इलाज चल रहा है। इंदौर शहर के तीन इलाकों को नए माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इनमें सिल्वर ऑक्स कालोनी के मकान नंबर एन1, ओ-पी और मकान नंबर एन-1 से सीपी तक, सुदामा नगर सेक्टर-डी के मकान नंबर 1851 से 1857 व 1858 से 1864 डी तक और मल्हारगंज की गली नंबर-6 शामिल है। 

कलेक्टर मनीष सिंह ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट2020 के तहत इन कंटेनमेंट एरिया की निगरानी के लिए अधिकारियों के दल भी गठित किए हैं। दल में शामिल इंसिडेंट कमांडर, राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी माइक्रो कंटेनमेंट एरिया की नियमित रूप से निगरानी करेंगे। कोविड संक्रमण के पाजिटिव केस के परिजन और निकट संपर्क को क्वारंटाइन कराया जाएगा। माइक्रो कंटेनमेंट एरिया की समयावधि 7 दिन रहेगी।

13 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !