CBSE स्टूडेंट को ₹100000 जीतने का मौका - CSIR Innovation Award for School Children

नई दिल्ली।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अपने स्टूडेंट्स के लिए CIASC 2021 की घोषणा कर दी है। इन्नोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रन में जीतने वाले विद्यार्थी को ₹100000 का इनाम मिलेगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में टॉप 15 स्टूडेंट्स को ₹50000 से लेकर ₹10000 तक नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी एवं PDF DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन क्या है

CBSE ने ‘काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च’ के साथ मिलकर इस पुरस्कार की घोषणा की है। CBSE ने साइंटिफिक कल्चर को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की है। ‘इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन’ के जरिए बोर्ड बच्चों में शोध और विज्ञान को बढ़ावा देना चाहता है। 

इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन के लिए कहां अप्लाई करें 

इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं अप्लाई करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशल एकेडमिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। cbseacademic.nic.in 

इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन का टास्क क्या है

सीबीएसई स्कूल के कुल 15 छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। इन सभी छात्रों को पर्यावरण की समस्या से जुड़ा कोई समाधान बताना होगा। जो भी छात्र पर्यावरण की समस्या को सबसे अनोखे तरीके से प्रदर्शित करेंगे उन्हें ही अवॉर्ड्स के लिए चुना जाएगा। चयनित छात्रों को उनके साइंस टीचर के साथ आईपीआर में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रतियोगिता से जुड़ी गाइडलाइन और विस्तार में जानकारी के लिए आप csir.res.in पर क्लिक कर सकते हैं।

इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन की पुरस्कार राशि कितनी है

पहला प्राइज- 1 लाख रुपये
दूसरा प्राइज- 50 हजार रुपये (2 अवॉर्ड)
तीसरा प्राइज- 30 हजार रुपये (3 अवॉर्ड)
चौथा प्राइज- 20 हजार रुपये (4 अवॉर्ड)
पांचवां प्राइज- 10 हजार रुपये (5 अवॉर्ड)

इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नियम एवं शर्तें

इस प्रतियोगिता में सिर्फ 18 साल से कम उम्र के बच्चे ही भाग ले सकते हैं। 
इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों का 12वीं कक्षा में होना भी जरूरी है। 
इस क्राइटेरिया में आने वाले सभी छात्र 30 अप्रैल तक एंट्री कर सकते हैं। 
इसके लिए स्कूल से ऑथेन्टिकेशन लेटर लेना भी जरूरी होगा। 
इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आप इस पते पर अपनी एंट्री भेज सकते हैं।
CSIR-Innovation Protection Unit, Vigyan Suchana Bhawan, 14-Satsang Vihar Marg, Special Institutional Area, New Delhi – 110067

02 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!