भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 7 जिलों में स्कूल, कॉलेज एवं महाराष्ट्र से आने जाने वाली बसें 15 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंधित कर दिए हैं। इससे पहले इन सभी को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया गया था।
मध्य प्रदेश गृह विभाग का नया लॉकडाउन आदेश
1. भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, बैतूल, छिन्दवाड़ा, खरगौन एवं रतलाम शहरों में दिनांक 15 अप्रैल, 2021 तक समस्त स्कूल/ कॉलेज में शिक्षण बंद रहेगा ।
2. महाराष्ट्र से आने वाली बसें तथा मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र जाने वाली बसों का आवागमन दिनांक 15 अप्रैल, 2021 तक प्रतिबन्धित रखा जावे।
यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे एवं आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इंदौर एवं उज्जैन के कलेक्टर को फ्री हैंड दे दिया है। उपरोक्त 7 जिलों में संक्रमण की दर सबसे तेज पाई गई है। सरकार इन सभी जिलों की सीमाएं सील करने पर विचार कर रही है।