भोपाल, 11 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (MPSOS) ने दिसंबर 2025 सेशन के लिए एक अहम अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने कक्षा 5वीं और 8वीं के उन सभी छात्रों के लिए admit card रिलीज कर दिया है जो आगामी परीक्षाओं में appear होने वाले हैं। ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर उपलब्ध हैं, जहां से छात्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
MPSOS Exam: महत्वपूर्ण जानकारी
MPSOS की 5वीं, 8वीं के अलावा 10वीं, 12वीं और रुक जाना नहीं (RJN) तथा आ लौट चलें (ALC) स्कीम्स की परीक्षाएं भी 15 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने इन सभी के लिए डिटेल्ड टाइम टेबल पहले ही पब्लिश कर दिया है। इस बार परीक्षाएं दिसंबर के अंत तक चलेगी, जो ओपन स्कूल सिस्टम के तहत ड्रॉपआउट छात्रों को दूसरा मौका देती हैं। MPSOS के मुताबिक, ये exams offline mode में होंगी और छात्रों को सेंटर पर स्ट्रिक्ट टाइमिंग फॉलो करनी होगी। Admit card में exam date, time, venue और रिपोर्टिंग इंस्ट्रक्शंस जैसी जरूरी डिटेल्स शामिल हैं।
MPSOS Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
- छात्रों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बेहद simple process है। नीचे दिए steps को फॉलो करें:
- सबसे पहले MPSOS की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in ओपन करें करें।
- होमपेज पर 'Admit Card' या 'Dec Exam 2025' सेक्शन में जाएं।
- '5th & 8th Class Admit Card December 2025' लिंक पर click करें।
- अब अपना roll number, registration number और captcha fill करें।
- Submit बटन दबाएं, स्क्रीन पर एडमिट कार्ड show हो जाएगा।
- इसे download करें और दो कॉपी में printout लेकर safe रखें।
- ध्यान दें, अगर admit card में कोई error दिखे तो तुरंत MPSOS हेल्पलाइन से contact करें।
परीक्षा का समय और नियम
सभी MPSOS exams दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगी। छात्रों को exam center पर 1:30 PM तक पहुंचना compulsory है। 1:45 PM के बाद entry बिल्कुल नहीं मिलेगी। Exam शुरू होने से 10 मिनट पहले answer sheet distribute होगी और 5 मिनट पहले question paper। छात्र admit card, ID proof और stationery साथ लाएं।
सोशल मीडिया पर भी MPSOS admit card 2025 को लेकर कई updates शेयर हो रहे हैं, अगर कोई discrepancy हो तो mpsos.nic.in पर चेक करें या हेल्पलाइन 0755-2558026 पर कॉल करें।
.webp)