MP CORONA: 30 जिलों में भारी संक्रमण, 7 जिले खतरे में, 11 जिले खतरे के नजदीक UPDATE NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रिपोर्ट में 26 जिलों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर दर्ज की गई थी आज इस लिस्ट में 4 जिलों का नाम बढ़ गया। अब मध्य प्रदेश के 30 जिलों में संक्रमण की खतरनाक स्थिति बनती जा रही है। मध्य प्रदेश के 7 जिले कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं और 11 जिले डेंजर जोन में कहे जा सकते हैं।

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 31 MARCH 2021

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 31 मार्च 2021 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
22884 सैंपल की जांच की गई।
93 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
20552 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
2332 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
9 मरीजों की मौत हो गई।
1261 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 295511
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 3986
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 274429
31 सितंबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 17096

MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 31 MARCH 2020 

इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में आज भी कोई सुधार नहीं हुआ है। संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। 
जिन जिलों में 20 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- gwalior, Khargon, sagar, Ujjain, Ratlam, Betul, Dhar, Rewa, vidisha, narsinghpur, chhindwara, badwani, sehore, khandwa, Jhabua, Rajgarh, Katni, shajapur and Burhanpur.
जिन जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 
Indore, Bhopal, Jabalpur, Gwalior, Khargon, Sagar, Ujjain, Ratlam, Betul, Dhar, Rewa, vidisha, Narsinghpur, shivpuri, chhindwara, balaghat, Badwani, neemuch, Dewas, Mandsaur, shehdol, sehore, Damoh, khandwa, raisen, rajgarh, Katni, shajapur, guna and burhanpur.

MP CORONA DISTRICT WISE STATUS LIST 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !