इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉल का वजन कितना होता है, T20 क्रिकेट बॉल की खास बात क्या है - GK IN HINDI

जब हम अपनी कॉलोनी के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट बॉल खरीदने जाते हैं तो हमेशा उसकी कीमत, कलर, कंपनी और ज्यादा से ज्यादा आकार देखते हैं। क्या कभी किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले आपने बॉल को वजन करके खरीदा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉल के वजन का बहुत महत्व है। आज अपन इसी टॉपिक पर डिस्कस करेंगे:- 

क्रिकेट की गेंद में कितना वजन होता है 

इस प्रश्न का उत्तर ज्यादातर लोग यह देते हैं कि क्रिकेट की गेंद का वजन 155.9 ग्राम और 163 ग्राम के बीच होता है। विकिपीडिया पर भी यही लिखा हुआ है। लेकिन वजन के मामले में बात सिर्फ इतनी सी नहीं है। सही उत्तर कुछ इस प्रकार है:-
पुरुष क्रिकेट: गेंद का वजन 155.9 और 163 ग्राम के बीच होता है।
महिला क्रिकेट: गेंद का वजन 140 से 151 ग्राम के बीच होता है।
जूनियर क्रिकेट (अंडर -13): गेंद का वजन 133 और 144 ग्राम के बीच होता है। 
एक्स्ट्रा ज्ञान की बात यह है कि सिर्फ वजन ही नहीं बल्कि क्रिकेट बॉल की परिधि 8 13/16 और 9 (224 और 229 मिलीमीटर) के बीच होनी चाहिए। 

क्रिकेट बॉल का वजन क्यों निर्धारित किया गया 

शुरुआत में क्रिकेट की बॉल आयोजक अपनी अपनी सुविधा के अनुसार बनवाया करते थे। बाद में कुछ कंपनियां क्रिकेट बॉल बनाने लगी। सभी कंपनियां अलग-अलग वजन और आकार की गेंद बनाया करती थीं। निश्चित रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए याद गलत बात है। फाइनली डिसाइड किया गया कि क्रिकेट बॉल के वजन, आकार और उस में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को लेकर गाइड लाइन तय की जाएगी। मनुष्य की गेंद फेंकने की शक्ति और बार-बार पीटे जाने पर भी ज्यादा समय तक सुरक्षित रहने के फार्मूले पर क्रिकेट बॉल का निर्धारण किया गया। एक ऐसी बोर्ड जिसे आसानी से फेंका जा सके और कैच किया जा सके। 

इंटरनेशनल क्रिकेट और T20 क्रिकेट की बॉल में क्या अंतर है 

20-20 की शुरुआत के बाद थोड़ी नरम सफेद गेंदों का इस्तेमाल शुरू हुआ। इसे क्रिकेट के फटाफट स्वरूप के हिसाब से डिजाइन किया गया है और सभी सफेद गेंदों के बारे में कहा जाता है कि टेस्ट मैचों की मानक गेंदों के मुकाबले इन्हें अधिकतम 29.5 मीटर ज्यादा दूर तक मारा जा सकता है। हवा में भी यह ज्यादा रफ्तार से चलती है और इसे एक-दिवसीय और 20-20 की जरूरत के मुताबिक ही तैयार किया गया है। इससे स्ट्राइक रेट और मैच में लगने वाले छक्कों की संख्या भी बढ़ती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article 

सामान्य ज्ञानः कुछ मजेदार जानकारियां

(general knowledge questions answers, gk questions in hindi, general knowledge quiz, gk questions for kids, samanya gyan, general knowledge in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!