SHIVRAJ SINGH ने कहा: अब तो मैं रोज घुटनों पर बैठकर जनता के सामने शीश झुकाकर प्रणाम करूंगा - MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 'घुटनों पर आए शिवराज' अभियान तो चलाया परंतु 2018 के अभियान 'गोदी में सरकार' की तरह सफल नहीं हो पाया। उल्टा कमलनाथ के तंज को शिवराज सिंह चौहान ने अपने लिए उपयोग करना शुरू कर दिया है। आज मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के बाद हर कार्यक्रम में मंच से सबसे पहले घुटनों पर बैठकर जनता के सामने शीश झुकाकर प्रणाम करूंगा उसके बाद कार्यक्रम शुरू होगा। 

यह हमारे संस्कार हैं कि हम प्रणाम करते हैं

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने (कमलनाथ का नाम लिए बिना) कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं वह आपातकालीन मानसिकता के लोग हैं। हम तो हमेशा ही जनता को प्रणाम करते हैं। वह जनता को कुचलते हैं, यह हमारे संस्कार हैं कि हम प्रणाम करते हैं। अब तो मैं हर रोज जनता को प्रणाम करूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज के बाद हर कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर घुटनों पर बैठकर जनता के सामने शीश झुका कर प्रणाम करने के बाद ही किया करूंगा।

11 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !