JABALPUR में दूसरे कोरोनावायरस मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली - MP NEWS

जबलपुर
। निश्चित रूप से यह जांच का विषय है, जबलपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित करीब आधा दर्जन मरीजों ने आत्महत्या की कोशिश की और इनमें से 2 मरीजों ने आत्महत्या कर ली। आज जिस मरीज ने सुसाइड किया, उसकी उम्र 70 साल थी। 

गढ़ा थाना प्रभारी, राकेश तिवारी ने बताया कि 70 वर्षीय एक बुजुर्ग बीति 20 सितम्बर से कोरोना पाॅजिटिव थे जो कि अपने ही घर में क्वारंटाइन थे। जिन्होने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई पूरी की। कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण वह डिप्रेशन में आ गए थे। 

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले जबलपुर में लगभग आधा दर्जन मरीज आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। इनमें से एक जबलपुर मेडिकल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर चुके हैं। आज दूसरी आत्महत्या की घटना दर्ज हुई है।

05 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!