MADHYA PRADESH में जरूरत से 70 टन ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध - TODAY NEWS

भोपाल
। केन्द्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मध्यप्रदेश को 50 टन प्रतिदिन अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है। मध्यप्रदेश में अब कुल 180 टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो गई है। जबकि वर्तमान आवश्यकता 110 टन की है। 

अतिरिक्त 50 टन ऑक्सीजन के पूर्व 130 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति मध्यप्रदेश को हो रही थी।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल को अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। किसी को भी चिंता की आवश्यकता नही है। राज्य शासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएँ कर ली गई है। 

भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई अतिरिक्त ऑक्सीजन से प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी होने की कोई संभावना नही है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने केन्द्रीय मंत्रालय को मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की आवश्यकता से अवगत कराया था।

13 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!