भोपाल, 5 जनवरी 2026: जनरेशन-Z अब अनुसंधान का विषय हो गई है। कुछ बच्चे NEET क्लियर नहीं कर पाते इसलिए सुसाइड कर लेते हैं और भोपाल के कोलार में एक MBBS स्टूडेंट ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड उससे बात नहीं कर रही थी। कहानियों में लोग अपने प्यार के लिए जिंदगी भर इंतजार किया करते थे, लेकिन कॉलेज के स्टूडेंट्स मैसेज पर रिप्लाई नहीं आया तो डिप्रेशन में चले जाते हैं। बड़े पैमाने पर रिसर्च करने की जरूरत है कि गड़बड़ कहां पर हो रही है और कैसे ठीक की जा सकती है।
कोलार में MBBS स्टूडेंट पांचवीं मंजिल से कूद गया
भोपाल स्थित कोलार रोड के सागर प्रीमियम टावर, फेज-01 की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसने शनिवार की सुबह करीब छह बजे अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगाई थी। उसके साथी अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। दोस्त गंभीर रूप से घायल साथी को एक्टिवा से जेके अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां रविवार की दोपहर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
डिप्रेशन का कारण- गर्लफ्रेंड 3 महीने से बात नहीं कर रही थी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि साथ पढ़ने वाली महिला मित्र पिछले तीन महीने से उससे बात नहीं कर रही थी। शनिवार की रात वह उससे मिलने उसके फ्लैट पर गया था, जहां उसने आत्महत्या करने की बात की थी। छात्रा ने उसके साथियों को फोन पर बताया कि उसका ध्यान रखना। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रीवा का सचिन सिंह MBBS की पढ़ाई करने आया था
कोलार रोड थाना प्रभारी संजय सोनी के मुताबिक मूलत: रीवा निवासी 21 वर्षीय सचिन सिंह सागर प्रीमियम टावर फेस-01 के पांचवीं मंजिल के फ्लैट में रहकर एलएन मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। वह एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र था। उसके साथ फ्लैट में तीन छात्र भी अलग-अलग रूम में रहते हैं।
गर्लफ्रेंड ने दोस्तों को अलर्ट कर दिया था
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह गर्लफेंड के बात न करने से परेशान था। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात उससे मुलाकात के दौरान छात्रा को बताया कि वह आत्महत्या कर लेगा। उससे बातचीत करके वह अपने फ्लैट आ गया था। इसके बाद छात्रा ने उसके साथियों को फोन करके बताया कि सचिन बहकी-बहकी बात कर रहा है, उसका ध्यान रखना।
रात में रोका तो सुबह कूद गया
रात में वह अपने कमरे में चला गया। सुबह उसने बालकनी से छलांग लगा दी। साथियों ने उसे गंभीर हालत में जेके अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार की दोपहर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रीवा से भोपाल पहुंचे और शव लेकर रीवा रवाना हो गए।
कृपया इस न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, इस प्रॉब्लम और इसके सोल्यूशन के बारे में चर्चा करें। कृपया भोपाल समाचार को फॉलो करें। सभी लिंक नीचे दिए हुए हैं।
.webp)