डिंडोरी। दिनांक 16 सितम्बर को समग्र शिक्षक संघ डिंडोरी द्वारा सुश्री मीना सिंह केबिनेट मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश को पदनाम हेतु ज्ञापन सौंपा गया साथ ही सौंपते समय पदनाम के संबंध में चर्चा भी की गई।
उनके द्वारा कहा गया कि ये चर्चा भोपाल में भी चल रही मुझे अवगत है। सौंपते समय निम्न सदस्यों की सहभागिता रही भूपत सिंह कुलस्ते जिलाध्यक्ष समग्र शिक्षक संघ डिंडोरी ,श्री जीवन दास गवले सचिव ,मुक्ति लाल राजद्वार, श्री रामाधार मरकाम,श्री ददन सिंह माधवी ,श्री संजय साहू ,श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्म.संघ श्री आर.पी.बेलिया,श्री सुरेश व्यवहार, श्री बुधराम मराबी,श्री पवन जैन, श्रीभक्ति सिंह पट्टा, श्री भगत सिंह परस्ते, श्री बी.एल.यादव,श्री सी बी तिवारी तृतीय वर्ग कर्म.संघ जिला उपाध्यक्ष तथा शिवराम मराबी
17 सितम्बर सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here