सीधी। मध्य प्रदेश की लोकायुक्त टीम रीवा ने पटवारी को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने जमीन बंटवारे की कार्रवाई को लेकर भूमि स्वामी से रिश्वत की मांग की थी। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा है।
बता दें कि एक सप्ताह में लोकायुक्त की यह दूसरी करवाई है। राजेंद्र वर्मा एसपी लोकायुक्त रीवा ने बताया कि महेश कुमार कोल हल्का मनकीसर तहसील रामपुर नैकिन जमीन बंटवारे के लिए अजय प्रसाद पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मनकीसर से तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। अजय ने पांच सौ रुपये पहले किस्त में लिया था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा कार्यालय में फरियादी द्वारा किया गया था।
गुरुवार को लोकायुक्त टीम के 15 सदस्य टीम सुभाष नगर स्थित महेश कोल के घर में 25 सौ रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया है। यह कार्रवाई प्रवीण सिंह परिहार एवं निरीक्षक डोमान सिंह मरावी के नेतृत्व में की गई है।
27 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
ज्योतिरादित्य सिंधिया के नागपुर प्रवास के बाद कमलनाथ और शिवराज सिंह मिले
सिंधिया के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के आसार
किन परिस्थितियों में की गई हत्या पर सजा नहीं मिलती, यहां पढ़िए
कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोककर नया एयरक्रॉफ्ट खरीद लाए शिवराज: कर्मचारी संघ
मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश के नौजवान बहुत परेशान है, उन्हें दुत्कारिये मत!
सिंधिया के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के आसार
किन परिस्थितियों में की गई हत्या पर सजा नहीं मिलती, यहां पढ़िए
कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोककर नया एयरक्रॉफ्ट खरीद लाए शिवराज: कर्मचारी संघ
मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश के नौजवान बहुत परेशान है, उन्हें दुत्कारिये मत!