बुरहानपुर में ऑइल व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या / MP NEWS

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आज 24 अगस्त साेमवार काे दिनदहाड़े पड़ोस के दुकान संचालक ने आपसी रंजिश के चलते ऑइल व्यापारी की दरांते से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। व्यापारी पर युवक ने दराते से पांच से छह वार किए, जिससे व्यापारी जमीन पर गिरकर तड़पने लगा, मदद नहीं मिलने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड की है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना सोमवार सुबह 10.30 बजे हुई। इंदौर सैय्यद मकसूद अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। पड़ोसी दुकान संचालक यूसुफ पिता अयूब अचानक वहां आया और दरांते से हमला करने का प्रयास किया। मकसूद बचने के लिए उठे, लेकिन यूसुफ ने उन्हें पकड़ लिया और पांच से छह बार उस पर वार किए। हमला के बाद लहूलुहान मकसूद माैके पर ही गिर गए और तड़पने लगे, लेकिन उनकी किसी ने सहायता नहीं की। 

सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। हमला करने के बाद यूसुफ ने कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया। इस पूरे मामले की कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हमला होने के समय बस स्टैंड पर दुकानें खुल ही रही थीं। हत्या होने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया, इससे लोग डर गए और क्षेत्र में चहल-पहल कम हो गई। मृतक और हत्यारे की दुकान आसपास ही है और दोनों ऑइल का व्यापार करते हैं।

24 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया
रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए
ग्वालियर कलेक्टर/एसपी के खिलाफ FIR कराएगी कांग्रेस पार्टी
रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन में देरी पर ब्याज प्राप्त करने का अधिकार है या नहीं, यहां पढ़िए
सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया
ग्वालियर के वीर जयभान सिंह पवैया अब महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की शरण में
क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा: हां मैं गद्दार हूं
विधायक ने लापरवाह SDO को ओवरफ्लो पुल पार करवा कर बताया, ग्रामीण कितने जोखिम में हैं
क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं
चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं
मध्यप्रदेश में 53000 कोरोना पीड़ित, आधे से ज्यादा सिर्फ 4 जिलों में
इंदौर में लड़कियों के बोल्ड वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!