ग्वालियर में व्यापारी की सिर पर गोली मार कर हत्या / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बाइंडिंग व्यापारी की सिर पर गोली मार कर हत्या करने की खबर सामने आई है ये घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के साइंस कॉलेज के कैंपस के पास की बताई जा रही है मृतक का शव हॉस्टल के रास्ते पड़ा मिला है 

परिजनों का आरोप है कि ये हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई है हत्या करने वाला कोई नजदीकी बताया जा रहा है ASP सुमन गुर्जर ने बताया कि शफीक अहमद गुब्बारा फाटक का रहने वाला था। हत्यारोपी ने वारदात से पहले कारोबारी के साथ स्पॉट पर पार्टी की है. शफीक के पास उसका स्कूटर स्टैंड पर खड़ा मिला है. वहीं दो दोने में चाऊमीन, दो गिलास और बीयर की बोतल पड़ी हुई मिली है

पुलिस का मानना है कि हत्या करने वाला शफीक को साजिश के तहत यहां सुनसान इलाके में लाया था जहां पार्टी के दौरान उसने मौका पाकर गोली मारी है। गोली शफीक के सिर से घुसकर गर्दन को चीरती हुई निकली है पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शफीक के परिजनों का कहना है कि मंगलवार रात करीब 7 बजे शफीक घर से निकला था. देर रात किसी ने घर पर फोन कर बताया कि शफीक की लाश साइंस कॉलेज के पास पड़ी है। किसी ने उसके सिर पर गोली मारी है

बारह घंटे के अदंर ही हत्या का पर्दाफाश

झांसी रोड़ थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने पैसे के विवाद के चलते कट्टे से गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में स्थित छात्रावास के पास शफीक पुत्र हबीब अहमद निवासी गुब्बारा फाटक का शव पड़ा मिला था। शफीक की हत्या के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मात्र बारह घंटे के अदंर ही हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रमोद उर्फ बब्बन पुत्र स्व. बद्रीप्रसाद यादव निवासी गुब्बारा फाटक घाटगे की गोठ को पकड़ लिया। शफीक की हत्या के बारे में प्रमोद ने पुलिस को बताया कि उसने और शफीक ने मिलकर ऋण लिया था, उसी के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद होने लगा था। मृतक साहूकारी भी करता था।

प्रमोद और शफीक अहमद में पैसे के लेनदेन पर तनातनी होने लगी थी। मंगलवार को प्रमोद यादव ने शफीक को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। दोनों युवक एक्टिवा से सुनसान स्थान पर पहुंचे और यहां पर प्रमोद व शफीक ने मिलकर शराब भी पी थी। प्रमोद कट्टा लेकर योजना से गया था। मौका मिलते ही प्रमोद ने कट्टा निकाला और शफीक को निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी घटना स्थल से गाड़ी लेकर फरार हो गया। झांसी रोड थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है तथा हत्या के संबंध में अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए
मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए
मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी
भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!