मंत्री भदौरिया का करीबी है आयकर छापे वाला तोमर, मंत्रियों की काली कमाई लगी है: कांग्रेस / MP NEWS

भोपाल
। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के.मिश्रा ने आज राजधानी भोपाल सहित इंदौर में आयकर छापे की कार्यवाही की जड़ में आये राघवेंद्रसिंह तोमर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व मंत्री श्री अरविंदसिंह भदौरिया का अत्यंत करीबी बताया है। 

राघवेंद्र सिंह तोमर व्यापमं का घोटालेबाज है, इसने खुद स्वीकार किया था

उन्होंने यह भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तोमर व्यापमं महाघोटाले का भी एक बड़ा किरदार था, एसटीएफ ने इसकी गिरफ्तारी भी की थी, धारा-164 में कोर्ट के समक्ष दिए गए बयान इसने आरोपों को भी स्वीकारा था, किन्तु बाद में मुख्यमंत्री के दबाव में इसे सरकारी गवाह बना दिया गया था, मुख्यमंत्री से इसकी करीबी का प्रमाण देते हुए मैंने मुख्यमंत्री के बैठे होते हुई उनकी कार ड्राइव करने वाली तस्वीर भी बतौर साक्ष्य प्रस्तुत की थी। 

कई नेताओं-मंत्रियों की काली कमाई फेथ बिल्डर्स में लगी हुई है: कांग्रेस

मिश्रा ने मुख्यमंत्री व अरविंद भदौरिया के साथ सोशल मीडिया पर परस्पर वायरल हुए संबंधों को भी सार्वजनिक करते हुये कहा कि उसमें कमलनाथ सरकार गिराने से सम्बंधित संकेत भी स्पष्ट नज़र आ रहे हैं, जिससे साफ़ हो रहा है कि भाजपा ने मंत्री भदौरिया के माध्यम से तोमर के कालेधन का भी उपयोग विधायकों की खरीद-फरोख्त में किया गया है।  इतना ही नहीं भाजपा के कई नेताओं-मंत्रियों की काली कमाई भी तोमर के आधिपत्य वाले फेथ बिल्डर्स में लगी हुई है। मंत्री जी ने तो कोरोना पोजेटिव होने के बाद सपत्नीक तोमर की एकेडमी में कई दिनों तक आराम भी फरमाया।

मिश्रा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भी आग्रह किया है कि यदि वे वास्तव में राजनैतिक सुचिता के पक्षधर हैं तो माफियाओं के कालेधन से खरीदी गई शिवराज सरकार को तत्काल बर्खास्त करवाएँ क्योंकि आयकर विभाग की इस कार्यवाही में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों व उनके परिवार की संलिप्तता सार्वजनिक हो गई है। भ्रष्ट आचरण के आकंठ में स्पष्टतः डूबी राज्य सरकार को क्या बने रहना न्यायपूर्ण होगा?

20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए
मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए
मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी
भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!