इंदौर में 4 दिनों 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले, 122 नए पॉजिटिव मिले / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या में फ‍िर से बढ़ने लगी है। आज काेरोना महामारी के 122 नए पॉजिटिव शहर में मिले हैं। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर में 1844 सैंपल निगेटिव हैं। आज दो और मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा अब 322 हो गया है। 

इंदौर में सोमवार को बहुत दिनों 100 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले थे परन्तु मंगलवार रात को फिर से 122 नए मरीज सामने आए। 1978 सैंपलों की जांच में 1844 मरीज निगेटिव पाए गए। 11 रिपीट पॉजिटिव रहे। अगस्त के चार शुरुआती चार दिनों में 424 संक्रमित मिले हैं। जबकि 7 मरीजों की जान गई है। शहर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 1851 हो गई है।  

अब तक जिले में 1 लाख 45 हजार 513 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 7857 संक्रमित पाए गए है। अब तक 5684 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, 322 की जान जा चुकी है। जिले में अभी 1851 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

05 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

विदिशा की बेटी UPSC सिविल सर्विस में ऑल इंडिया 41वीं रैंक
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
मुख्यमंत्री को राखी बांधते ही कोरोना पॉजिटिव हो गए मंत्री की पत्नी और पुत्र
भोपाल के अनमोल जैन ने UPSC 14वीं तथा मप्र में टॉप रैंक हासिल की
मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 35000 के पार, 3336 इलाके संक्रमित
आत्मनिर्भर योजना बिना गारंटी BANK LOAN
इंदौर के पेट्रोल पंप कर्मचारी का बेटा कलेक्टर बनेगा, UPSC में 26वी रैंक
मध्य प्रदेश में रोजगार मामलों के लिए मंत्री परिषद समिति गठित
इंदौर में नीली जींस और लाल टीशर्ट वाली युवती की हत्या का राज खुला
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!