इंदौर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन / INDORE NEWS

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व में जारी किये गये कार्य विभाजन आदेश को निरस्त करते हुए जिले में पदस्थ अपर कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किया है। इस संबंध में श्री मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। 

जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा को एडीएम (हेडक्वार्टर) का प्रभार सौंपा है। साथ ही उन्हें पेयजल शाखा एवं परिवहन (ग्रामीण), राहत शाखा, हिन्दु मैरिज एक्ट एवं विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरणों का निराकरण,चरित्र सत्यापन, मानव अधिकार शाखा, रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय, ज्युडिशियल (जे.सी.) शाखा, नेशनल ग्रीन ट्रियुबनल, संस्कृति / पुरातत्व एवं पर्यटन प्रकोष्ठ, कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन/सहभागिता समिति (समाधान समिति), आपदा प्रबंधन, सत्कार (प्रोटोकॉल) शाखा, दंगा राहत एवं पुनर्वास,शस्त्र नियमो के अंर्तगत लायसेंस से सबंधित समस्त कार्यवाही (अनुज्ञप्ति लिपिक),पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव एक्ट के अंर्तगत अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना एवं इससे सबंधित अन्य कार्य, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा संबंधी कार्यवाही केन्द्रीय जेल/ जिला जेल, नगर विकास यातायात समिति संबंधी कार्य अल्प संख्यक आयोग ऐसिड अनुमति, प्रेस रजिस्ट्रीकरण, भारतीय नागरिकता एवं पासपोर्ट संबंधी कार्य आदि शाखाओं का दायित्व भी दिया गया है। 

अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर को खाद्य शाखा, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, खनिज शाखा, भारत निर्वाचन शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, लोकलबॉडी, जिला शहरी विकास अभिकरण, स्लम रिहेबिलेटेशन (गंदी बस्ती उन्मूलन) शाखाओं का प्रभार दिया गया है। 

इसी तरह अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को भू-अर्जन शाखा, लोक सेवा गारंटी, विभिन्न बैठकों की जानकारी का संकलन, प्रस्तुतीकरण सामान्य अभिलेखागार/ राजस्व अभिलेखागार, सक्षम अधिकारी के द्वारा पी. एस. एण्ड पी.एन.डी.टी. अधिनियम 1994 के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन /समाधान ऑनलाइन/जनसुनवाई शाखा, सालवेन्सी और नादारी जांच आदि शाखाओं का कार्य सौंपा गया है।

अपर कलेक्टर श्री भारत भूषण सिंह तोमर को स्टेशनरी एवं लाइब्रेरी/ फार्म्स, आवक/जावक जिला बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य अर्बन हेल्थ, सांख्यिकी लिपिक (एस.डबल्यू), जनगणना वरिष्ठ लिपिक शाखा, अल्प बचत/राज्य लॉटरी ब्रिस्क/संस्थागत वित्त आदि शाखाओं का कार्य दिय गया है।

अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया को नक्शा निर्माण, नवीनीकरण एवं अद्यतीकरण, शहरी सर्वेक्षण एवं शहरों का नक्शों का निर्माण एवं अद्यतीकरण, नजूल, डायवर्सन, सीमांकन, वन एवं राजस्व भूमि के विवाद का निराकरण, नई फसल बीमा योजना, सामान्य भू-अभिलेख एवं प्रशासन, नजूल प्रकरण में कार्यवाही अपील तथा निगरानी प्रकरण, नजूल रिकॉर्ड का संधारण एवं नजूल जाँच, कृषि जोत अधिनियम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत कलेक्टर के क्षेत्राधिकार के समस्त प्रकरणों का निर्वतन, राजस्व स्थापना शाखा, लेखा शाखा, नजारत शाखा, सहायक अधीक्षक (सामान्य), सहायक अधीक्षक (राजस्व). सूचना का अधिकार, शिकायत शाखा, सचिव, भारतीय रेडकॉस सोसायटी जिला शाखा इन्दौर, जिला कोषालय/नगर  कोषालय, सदर वासिल बाकी नवीस(एस.डब्ल्यू बी.एन), जी.एम.एफ.सी, पी जी.आर., लोकायुक्त.प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्री एव संभागायुक्त से प्राप्त शिकायत, शिकायत निवारण, विभागीय जांच, कालोनी सेल से संबंधित जिले के संपूर्ण कार्य लायसेंस,विकास की अनुमति आदि कार्य सौंपे गये है।

25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले 
इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें 
भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 
IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !