इंदौर कलेक्टर ने एक स्थानीय अवकाश निरस्त किया / INDORE NEWS

इंदौर। कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर इंदौर जिले हेतु पूर्व में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दो सितंबर 2020 अर्थात अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन बुधवार का अवकाश निरस्त किया गया है। यह आदेश जिला कोषालय, उप कोषालय तथा बैंक पर लागू नहीं होगा।

जिले में अब तक 353.61 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से अब तक 353.61 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। इंदौर तहसील क्षेत्र में 266.70 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 340.95 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 394.80 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 405.30 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 360.30 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। अभी तक जिले में 37.14 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है।

इंदौर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 21 जुलाई को

इंदौर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 21 जुलाई, 2020 को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष और सांसद श्री शंकर लालवानी करेंगे।

बैठक में प्रमुख रुप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्यारंटी योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम तथा असंगठित कर्मकार, प्रवासी मजदूर तथा कामकाजी महिलाओं के पंजीयन के संबंध में चर्चा होगी।

18 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मांसाहारी जानवर हमेशा शाकाहारी जानवरों का शिकार क्यों करते हैं 

SBI खाताधारक सावधान! फर्जी वेबसाइट पर गई है, खातों से पैसे गायब हो रहे हैं 
ग्वालियर किले से महिमा कूदी नहीं थी, बॉयफ्रेंड ने धक्का दिया था 
इंदौर में 10 नए इलाकों में कोरोनावायरस का संक्रमण मिला 
खबर का असर: PHE भिंड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!