CAR की फ्री सर्विस के नाम पर बलेनो लेकर फरार हुआ इंजीनियर, एक बेवकूफी से पकड़ा गया / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक जालसाज ऑटो मोबाइल इंजीनियर फ्री सर्विस करने की बात कहकर महिला की कार लेकर फरार हो गया। लेकिन, उसकी एक गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। कार में छूटे मोबाइल फोन ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचा दिया।    

शाहपुरा के जीवन गुलमोहर में रहने वाली शीना थॉमस बीएसएस कॉलेज में जॉब करती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे एक युवक ने फोन किया। उसने अपना परिचय देने के बाद कहा कि वह नया काम शुरू करने जा रहा है। वह आपके लिए कार की फ्री सर्विस दे रहे हैं। यह सेवा घर आकर दी जाएगी। ऐसे में शीना ने उससे बात होने के बाद सोमवार सुबह 10 बजे घर आने को कहा।  

अयोध्या नगर निवासी दीपक शर्मा (29 साल) तय समय सोमवार सुबह घर पहुंच गया। उसने नीले रंग की बलेनो कार की चाबी और रजिस्ट्रेशन कार्ड ले लिया। वह कार को देखने लगा। इसी दौरान शीना काम से घर के अंदर चली गईं। उनके जाते ही दीपक कार लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद बाहर आने पर उन्हें कार और दीपक कहीं नजर नहीं आया। उनका मोबाइल फोन भी कार में ही छूट गया था। 

शाहपुरा पुलिस शीना की शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई। मोबाइल फोन की लोकेशन खोजते हुए पुलिस ने दीपक को अयोध्या नगर में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पहले तो वह धोधाखड़ी कर कार ले जाने की बात से मुकर गया। बाद में उसने वारदात करना कबूल कर लिया। दीपक ने बताया कि वह सतना में ऑटो मोबाइल इंजीनियर था। वह इसी तरह लोगों से कार लेकर फरार हो जाता है। पुलिस अब सतना समेत अन्य जिलों की पुलिस से दीपक के बारे में जानकारी जुटा रही है।


01 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के बड़े व्यापारी और स्कूल के संचालक ने सुसाइड किया
MPPEB: तीन परीक्षाओं में आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
फर्जी सर्टिफिकेट बनाने व हस्ताक्षर करने वाले को कितनी सजा होती है, पढ़िए
भिंड से अधिकारियों का आना-जाना बंद, व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन बतानी होगी: कलेक्टर
फल और सब्जी में क्या अंतर है, जबकि दोनों की प्रक्रिया एक जैसी है
MPPSC 2019 SCORECARD यहां देखें, OMR SHEET भी डाउनलोड कर सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में क्या कहा, पढ़िए या वीडियो देखिए
इंदौर में दुकानों का किराया माफ, लॉकडाउन के कारण लिया फैसला
MP IPS TRANSFER / मध्य प्रदेश आईएएस अफसरों के तबादले, सिंघल राज्य भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष
पुंसवन संस्कार क्या है, क्या इससे गर्भ में शिशु के लिंग का निर्धारण होता है
फर्जी सर्टिफिकेट लगाने वाला कितने साल के लिए जेल जाएगा, ध्यान से पढ़िए
मध्य प्रदेश कोरोना: भोपाल से गुड न्यूज़, मुरैना में त्राहिमाम, सागर बेलगाम

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !