मध्य प्रदेश कोरोना: 32 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस, 4 जिलों में 100 से ज्यादा / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की सरकारी रिपोर्ट बयां कर रही है कि कोरोनावायरस का संक्रमण पूरे मध्यप्रदेश में फैलता जा रहा है। मध्य प्रदेश के 32 जिले ऐसे हैं जहां महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या (सरकारी रिपोर्ट में इसे एक्टिव केस कहते हैं) 10 से ज्यादा है और 4 जिले ऐसे हैं जहां महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 03 JULY 2020 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 03 जुलाई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8525 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 115 रिजेक्ट हो गए। 8334 नेगेटिव लेकिन 191 पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ मध्यप्रदेश में महामारी से पीड़ित हुए नागरिकों की कुल संख्या 14297 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों की कुल संख्या 593 हो गई। 234 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए। कोरोनावायरस से लड़कर स्वस्थ होने वाले नागरिकों की संख्या 11049 हो गई है। आज की तारीख में मध्यप्रदेश में 2655 लोग महामारी से पीड़ित हैं। 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

पिछले कुछ दिनों से संक्रमित नागरिकों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी। पिछले 24 घंटे में मात्र 8525 सैंपल की जांच की गई जबकि इससे पहले लगभग 10,000 सैंपल की जांच प्रतिदिन की जा रही थी। 
मुरैना से राहत वाली खबर है। आज की रिपोर्ट में मात्र दो पॉजिटिव पाए गए। 
मुरैना के कारण ग्वालियर में 18 लोग संक्रमित पाए गए। 
जबलपुर में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए। स्थिति चिंताजनक बन रही है। 
सागर में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। यहां भी स्थिति चिंताजनक है। 
होशंगाबाद और अनूपपुर दो ऐसे जिले हैं जहां एक भी पॉजिटिव मामला नहीं है।



03 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर हाईकोर्ट में ब्लास्ट, 5 गंभीर रूप से घायल
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!