इंदौर में एक ही परिवार के 27 कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरा मोहल्ला सील / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोनावायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है। हातोद के भोई मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार के 27 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां 85 साल के बुजुर्ग से लेकर 5 साल का बच्चा भी संक्रमण का शिकार हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने भोई मोहल्ले को सील कर दिया है।   

हातोद के भोई मोहल्ला में रहने वाले जिस परिवार के 27 सदस्यों की काेरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें पहले दो सदस्याें को कोरोना हुआ था। एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव के अनुसार, संक्रमित परिवार द्वारा मछली बेचने का व्यवसाय किए जाने की जानकारी मिली है। वहां सड़क किनारे बिकने वाले सब्जियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ तालाबों में मछली पकड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। संक्रमित सभी लोगों को उपचार के लिए एमटीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ भोई मोहल्ले से सटी कॉलोनियों में जांच के लिए टीम भेजी जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, छाटी ग्वालटोली में भी कोरोना के 6 नए मरीज मिले। वहीं, कनाड़िया, दामोदर नगर, ईश्वर नगर, लिंबोदी की शिवधाम कॉलोनी, नंद बाग कॉलोनी, बाणगंगा का धोबी मोहल्ला, किशनगंज महू और ब्रजेश्वरी एनेक्स ऐसे नए क्षेत्र हैं जहां कोरोना का संक्रमण पहली बार पहुंचा है। इसके अलावा राजरानी नगर, साकेत नगर, नगीन नगर, काछी मोहल्ला, छावनी सहित शहर के अनेक क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है।

सोमवार रात आई रिपोर्ट में 78 नए मरीज मिले। शहर में मरीजों की संख्या 4954 पर पहुंच गई है। हालांकि, 3838 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 867 मरीजों का उपचार कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है। जिले में अब तक 94545 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है।


07 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में 'अपना घर अपना विद्यालय' का भारी विरोध, आदेश पालन से इंकार
सीएम शिवराज सिंह दिल्ली से बैरंग वापस लौटे, केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास में नहीं ले पाए
ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव, CM सहित 1000 भाजपा नेताओं पर संकट
ग्वालियर में बाहर से आने वालों को 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा
MPPSC: हाईकोर्ट ने दिव्यांग सहायक प्रध्यापकों को नियुक्ति देने की लास्ट डेट तय की
ये खूब रही, शिक्षा मंत्री ने सरकार गिरा दी और हाई स्कूल रिजल्ट का क्रेडिट कमलनाथ को
रसोई गैस की आग नीली क्यों होती है, क्या इससे खाना गर्म तो होता है लेकिन पकता नहीं
मेष, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष उपाय, ध्यान से पढ़िए
चुम्बक केवल लोहे को ही क्यों खींचता करता है, पीतल, सोना या चांदी भी तो धातू हैं
मध्य प्रदेश के 5 लाख शासकीय कर्मचारियों की वेतन वृद्धि
रीवा को मंत्री पद नहीं मिला तो क्या एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई
कोर्ट में यूज होने वाला पेपर हरा और थोड़ा ज्यादा बड़ा क्यों होता है
यदि किसी व्यक्ति को आवेदन देने से रोका जाए तो क्या FIR दर्ज हो सकती है
हद कर दी, घरों में स्कूल लगवा दिए, सरकार संक्रमण फैलाएगी!
यदि कोई दबंग धमकी देकर किसी से अवैध काम करवाए तो FIR किसके खिलाफ दर्ज होगी
BSNL: ₹6.66 में 5Gb डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग +100 SMS
मध्य प्रदेश कोरोना: संक्रमित नागरिकों की संख्या 15000 के पार, 9 जिलों में हालत बेकार
ग्वालियर में 'महाराज' के महल के सामने कमलनाथ कैंप लगाएंगे
कॉलेजों में जनरल प्रमोशन नहीं देंगे, परीक्षाएं होंगी: UGC का फैसला
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !