इंदौर में जिम,पार्लर और स्पा खुलेंगे, 1 अगस्त से लागू होगी नई गाइडलाइंस / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में करीब 10 दिन से बंद पड़ी चोइथराम फल और सब्जी सहित सभी मंडियां शनिवार से खुल जाएंगी। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत अनलॉक 3 में जिम, पार्लर और स्पा 5 अगस्त से खुलेंगे, लेकिन रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। यह फैसला गुरुवार रात रेसीडेंसी पर हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में हुआ। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में रविवार को रक्षाबंधन के कारण लॉकडाउन में छूट के मामले पर सदस्यों ने राज्य सरकार पर छोड़ दिया है। 

रविवार को राखी के कारण लॉकडाउन से छूट का मामला सदस्यों ने राज्य सरकार पर छोड़ दिया है। वैसे सूत्र बताते हैं कि सरकार से भी इसकी मंजूरी मिलने की संभावना कम है, क्योंकि भोपाल में पूर्ण लॉकडाउन चल रहा है। गृह मंत्रालय ने 29 जुलाई को अनलॉक-3 को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। ये नई गाइडलाइंस 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी। हालांकि, इस बार भी कंटेनमेंट जोन को लेकर कोई रियायत नहीं दी गई है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से और ढील दिए जाने का फैसला लिया गया है। 

देश में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1 अगस्त से अनलॉक 3 लागू हो जाएगा। स्पा 5 अगस्त से खुलेंगे 1 अगस्त से अनलॉक 3 लागू होने के बाद जिम, पार्लर और स्पा मंडियां खुल जाएगें। इंदौर में भी कुछ दिनों से बंद पड़ी चोइथराम फल और सब्जी सहित सभी मंडियां 1 अगस्त से खुल जाएंगी। जिम, पार्लर और स्पा 5 अगस्त से खुलेंगे।

31 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची
BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है
पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY
ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर
ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट
फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है
शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है
एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !