NARENDRA TOMAR के जन्मदिन पर राशन लूट कर ले गए 800 लोग / INDORE NEWS


इंदौर। मध्यप्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई थी लेकिन अंत राशन की लूट के साथ हुआ। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उस जगह को घेर लिया जहां राशन रखा हुआ था। जिसके हाथ में जो लगा वह लूट ले गया। 

800 से ज़्यादा लोगों की भीड़ जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, राशन के पैकेट को लेकर आपस में भिड़ती रहीं। बमुश्किल पुलिस की मदद से मामला शांत हुआ।राशन वितरण कार्यक्रम पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ था। पूर्व विधायक गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिवस पर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया था। 

कमला नेहरू नगर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 2 हज़ार महिलाएं जुट गईं। शुरुआत में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई। फ़िर राशन भी वितरित किया गया। कुछ देर तक तो सबकुछ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ। बाद में हालात बिगड़ गए। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का दावा है कि कार्यकर्ताओं की पूरी टीम इसमें जुटी थी। सभी लोग 4-4 फ़ीट के गोल घेरे में थे।

पूर्व विधायक के चले जाने के कारण बेकाबू हुए हालात


बताया गया है कि लोगों को राशन वितरण करने से पहले ही पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता कार्यक्रम स्थल से चले गए। उनके साथ कुछ अन्य प्रमुख नेता भी चले गए। क्योंकि लोगों को राशन वितरण के नाम पर बुलाया गया था और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता राशन वितरण किए बिना ही कार्यक्रम स्थल से चले गए तो भीड़ अनियंत्रित हो गई। राशन वितरण का इंतजार कर रहे पीछे की पंक्ति के लोग आगे आ गए और लूट शुरू हो गई। लोग एक-दूसरे से पैकेट छीनने लगे। यही नहीं हाथापाई तक की नौबत आ गई। काफ़ी देर तक लोग राशन के पैकेट छीनकर भागते रहे। पूरी व्यवस्था चरमरा गई। वहीं, महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग भूल आपस में भिड़ती रहीं।

12 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
स्वस्थ इंसान का हृदय 1 मिनट में कितना खून पंप करता है
लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में उनके खिलाफ क्या पक रहा है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
पेड़ की पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है, धूप में सूखती क्यों नहीं
थ्री पिन प्लग का पहला पिन शेष दोनों पिन से बड़ा क्यों होता है
RGPV : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन
बिना अनुमति घर में घुसने वालों के खिलाफ 3 तरह की धाराओं में FIR दर्ज हो सकती है
मध्य प्रदेश कोरोना: बेकाबू हुआ भोपाल, ग्वालियर-नीमच भी लाल
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
IPC की एक धारा ऐसी जिसमें आत्महत्या को भी हत्या माना जाता है, क्या आप जानते हैं 

कॉलेज स्टूडेंट से लेकर यूनिवर्सिटी कुलसचिव तक के लिए राज्यपाल की गाइडलाइन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!