MP PEB EXAM CALENDAR 2020 में होने वाली भर्ती/प्रवेश परीक्षाओं का डेट चार्ट जारी

भोपाल। PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD, BHOPAL (प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल) ने 2020 में आयोजित होने वाली करीब 10 भर्ती/ प्रवेश परीक्षाओं का डेट चार्ट जारी कर दिया है। कोरोनावायरस के खतरे के चलते परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा इसलिए परीक्षाएं ज्यादा दिन तक चलेंगी। 

MPPEB EXAM 2020: इस साल परीक्षाओं में दोगुना समय लगेगा

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड सभी प्रकार की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कराता है। बोर्ड के पास ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की संख्या सीमित है। जितने उम्मीदवारों की परीक्षा बोर्ड एक दिन में करा लेता था, सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराने की वजह से अब उस संख्या से आधे उम्मीदवारों की ही परीक्षा एक दिन में आयोजित हो सकेगी। इस वजह से परीक्षा के दिनों का समय लगभग दोगुना हो जाएगा।

प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा: हर रोज 10000 उम्मीदवार परीक्षा देंगे

प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा पिछले दो साल से टल रही थी। बार-बार तारीख घोषित होने के बावजूद यह परीक्षा टल रही है। इस बार 19 सितंबर इसके लिए प्रस्तावित की गई है। यह परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इसमें अनुमानित साढ़े छह लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हर दिन बोर्ड करीब 20 हजार उम्मीदवारों की परीक्षा कराता आया है। लेकिन इस बार यह संख्या आधी हो जाएगी। इस बार बोर्ड हर दिन करीब दस हजार उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित करेगा।

परीक्षा तारीख

डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री प्रवेश परीक्षा : 18-19 जुलाई
प्री वेटरनरी प्रवेश परीक्षा : 18-19 जुलाई
प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट : 25-26 जुलाई
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट : 8-9 अगस्त
ग्रुप पांच फार्मासिस्ट भर्ती टेस्ट : 22-23 अगस्त
ग्रुप तीन इंजीनियर टेस्ट : 5-8 सितंबर
गु्रप दो भर्ती टेस्ट : 12-13 सितंबर
प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा : 19 सितंबर से शुरू (समाप्ति की तारीख आवेदनों के आधार पर घोषित होगी)
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा : 17-20 अक्टूबर
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा : 24 अक्टूबर 

MPPEB 2020 EXAM DATE CHART 

1. Pre- Polytechnic Test (PPT) - 2020 25-26 Jul. 2020
2. Diploma in Animal Husbandry Entrance Test (DAHET)  - 2020 18-19 Jul. 2020
3. Pre-Veterinary & Fisheries Entrance Test (PV&FT) -2020 18-19 Jul. 2020
4. Primary School Teacher Eligibility Test - 2020 19 Sep. 2020

MPPEB 2020 TENTATIVE EXAM DATE

1. Pre-Agriculture Test (PAT) - 2020 Entrance Test 08 - 09  Aug. 2020
2. Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020 Combined Recruitment Test 22 - 23  Aug. 2020
3. Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test - 2020 Combined Recruitment Test 05 - 08 Sep. 2020
4. Group-02 (Sub Group-04) Recruitment Test - 2020 Combined Recruitment Test 12 - 13 Sep. 2020
5. Koushal Vikas Sanchalnalaya (ITI Training officer) Recruitment Test - 2020 Combined Recruitment Test 17 - 20 Oct. 2020
6. Jail Prahari Recruitment Test 2020 Combined Recruitment Test 24 Oct. 2020

14 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SUSHANT SINGH RAJPUT का शव फांसी पर झूलता मिला, मौत से पहले मां को याद किया
सात फेरे के बाद विदा होकर ससुराल जा रही दुल्हन चंबल नदी में कूदी
INDORE में प्रेमिका से मिलने पाइप के सहारे गर्ल्स हॉस्टल पहुंचा डॉक्टर, गिरकर मौत
INDORE में कांग्रेस विधायकों के सामने घुटने टेकने वाले SDM-CSP हटाए, विधायकों के खिलाफ FIR
GWALIOR में महिला ने कार जला डाली क्योंकि उससे रास्ता जाम होता था
MADHYA PRADESH के राज्यपाल की तबीयत बिगड़ी, मेदांता ICU में भर्ती
थ्री पिन प्लग का पहला पिन शेष दोनों पिन से बड़ा क्यों होता है
गंगाजल कितने समय बाद एक्सपायर हो जाता है
MADHYA PRADESH में SCHOOL जुलाई के महीने में भी बंद रहेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
MP NEWS: महिला अधिकारी ने दलित कर्मचारी से जूते सैनिटाइज करवाए
स्वस्थ इंसान का हृदय 1 मिनट में कितना खून पंप करता है
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
पुलिस ने पिता को बेइज्जत किया था, गुस्से में बेटा IPS बन गया
घर के निर्माण में नदी की रेत क्यों यूज़ करते हैं, समुद्र या रेगिस्तान की क्यों नहीं
BHOPAL में नीम की पत्तों से कोरोना संक्रमण, सरकारी नल से पूरे मोहल्ले में महामारी
MADHYA PRADESH कोरोना: INDORE 4000 के पार, BHOPAL की थम नहीं रही रफ्तार
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
KAMAL NATH के सबसे नजदीकी विधायक कोरोना पॉजिटिव

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!