MP CORONA: फुल स्पीड पर भोपाल-इंदौर, 55-55 पॉजिटिव, 4-4 मौतें / UPDATE NEWS

भोपाल। कोरोनावायरस के मामले में इंदौर में तेजी से सुधार देखा जा रहा था परंतु 50 के आंकड़े के पास आते ही जैसे इंदौर ने यू-टर्न ले लिया और भोपाल के साथ वापस 100 के आंकड़े की तरफ बढ़ने लगा है। आज दोनों जिलों में 55-55 पॉजिटिव मामले मिले। दोनों जिलों में 4-4 मरीजों की मौत हुई। ऐसा लग रहा है जैसे दोनों शहरों में एक साथ परेड की हो। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 19 JUNE 2020 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्यप्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 19 जून 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार 24 घंटे में 7008 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 65 रिजेक्ट हो गई। 6852 नेगेटिव लेकिन 156 पॉजिटिव निकले। मध्य प्रदेश का औसत लगातार 2% से अधिक चल रहा है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 11,582 हो गई। 9 मरीजों की मृत्यु के साथ कुल मृतकों की संख्या 495 और 116 मरीजों के डिस्चार्ज के साथ कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 8748 हो गई है। मध्य प्रदेश के अस्पतालों में 2339 मरीज भर्ती हैं। 

MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 

पिछले 24 घंटे में कुल पॉजिटिव 156 के सामने कुल डिस्चार्ज 116 संख्या कम है। इसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई। 
भोपाल लगातार 50 की संख्या से ऊपर चल रहा है। क्या यह मानना चाहिए कि कोरोनावायरस के मामले में भोपाल में पीक टाइम चल रहा है। 
इंदौर की स्थिति में सुधार हो रहा था। माना जा रहा था कि इंदौर काफी टाइम खत्म हो रहा है परंतु 50 के आंकड़े के आने के बाद इंदौर एक बार फिर 100 के आंकड़े की तरफ बढ़ रहा है। 
राजगढ़ में एक साथ 11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चिंता की बात है। 



19 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

वैज्ञानिक कैसे पता लगाते हैं कि आज कितनी वर्षा हुई, आइए जानते हैं
दवा के पैकेट में 2 टेबलेट के बीच ज्यादा गैप क्यों होता है, सिर्फ 1 टैबलेट के लिए 10 टेबलेट जितना बड़ा पैकेट क्यों देते हैं
RGPV: डिप्लोमा फॉर्मेसी व इंजीनियरिंग सहित सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित
मध्यप्रदेश में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध, आदेश जारी
क्या सीमेंट की सड़कें टायर खराब करतीं हैं, डामर रोड टायर के लिए अच्छी है
RAISEN से BF संग भागी नाबालिग को इंदौर पुलिस ने पकड़ा तो एसिड पी लिया
बीजेपी के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं, उपचुनाव के अलावा कमलनाथ का प्लान-बी
MP CORONA: टोटल 182 में से इंदौर 57, भोपाल 50, चार में से 3 मौतें इंदौर में
दादा-दादी को नींद की दवाई खिलाकर बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम शेयर करती थी
कर्मचारी द्वारा दोषी की संपत्ति कुर्क होने से बचाना IPC के तहत दंडनीय अपराध है
MADHYA PRADESH के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 संभागों में भी जोरदार बरसात होगी
भोपाल की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये सभी 41 लोग निगेटिव, कमजोर पड़ा कोरोना
गांधी की हत्या में 'सिंधिया' भी भागीदार, आजादी के 73 साल बाद कांग्रेस ने कहा
डाकू या लुटेरे के आश्रयदाता को एक विशेष धारा के तहत सजा दी जाती है, पढ़िए
GWALIOR में बिजली बिल विवाद निराकरण के लिए विशेष शिविर
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: NPS छोड़कर OPS का लाभ पाने का विकल्प खुला
शासकीय सेवा में प्रमोशन, कर्मचारी का कानूनी अधिकार है अथवा नही ?
मप्र शासकीय कर्मचारियों को समयमान वेतनमान के नए नियम लागू

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !