जबलपुर में रेत मफियाओं ने कारोबारी की हत्या कर दी / JABALPUR NEWS

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भेड़ाघाट इलाके में रेत खनन से जुड़े मफियाओं ने 22 साल के युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने परमहंस रोड पर मृतक के साथ बेरहमी से मारपीट की। दबंग कुछ दिनों से उसे लगातार धमकियां दे रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

डीएसपी भेड़ाघाट पूजा पांडेय ने बताया कि लम्हेटाघाट निवासी 22 साल का स्वदीप पटेल रेत का कारोबार करता था। वह रात करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ परमहंस आश्राम रोड पर खाना खा रहा था। इसी दौरान उसका रेत का कारोबार करने वाले अमित सोनकर, पवन सोनकर, दुर्गेश झारिया और तारेंद्र लोधी से झगड़ा हो गया। चारों कई दिनों से स्वदीप को धमका रहे थे। उन्होंने स्वदीप से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस को घटना के बारे में मृतक के परिजन ने सूचना दी। पुलिस फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिजन ने आरोप लगाए कि स्वदीप को कई दिनों से लगातार धमकाया जा रहा था। पूरा मामला रेत के खनन से जुड़ा होने के कारण अब पुलिस भी इसे रेत के अवैध खनन से जोड़कर देख रही है।


12 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
स्वस्थ इंसान का हृदय 1 मिनट में कितना खून पंप करता है
लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में उनके खिलाफ क्या पक रहा है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
पेड़ की पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है, धूप में सूखती क्यों नहीं
थ्री पिन प्लग का पहला पिन शेष दोनों पिन से बड़ा क्यों होता है
RGPV : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन
बिना अनुमति घर में घुसने वालों के खिलाफ 3 तरह की धाराओं में FIR दर्ज हो सकती है
मध्य प्रदेश कोरोना: बेकाबू हुआ भोपाल, ग्वालियर-नीमच भी लाल
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
IPC की एक धारा ऐसी जिसमें आत्महत्या को भी हत्या माना जाता है, क्या आप जानते हैं 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !