ग्वालियर में दुग्ध संघ के CEO कोरोना पॉजिटिव, चेंबर सील, स्टॉफ में दहशत / GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। ग्वालियर दुग्ध संघ के सीईओ COVID - 19 संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ग्वालियर दुग्ध संघ के CEO  का चेंबर सील कर दिया गया है।  

इंसीडेंट कमांडर नरेश गुप्ता ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सीईओ ऑफिस में रहकर ही काम कर रहे थे। फील्ड में नहीं जा रहे थे। ऐसे में स्टॉफ के संक्रमित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसको ध्यान रखते हुए सीईओ से बात कर स्टॉफ के 69 लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। 

उन्होंने बताया कि सीईओ के स्टॉफ के कुल चार लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसमें उनके निज सहायक, चपरासी समेत दो कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा सीईओ के घर की भी बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां बता दें कि सबसे पहले सीईओ की पत्नी संक्रमित निकली थीं। इसके बाद सीईओ और उनकी बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राहत की बात यह है कि उनके बेटे, मां व दामाद की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


28 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में मुरैना-भिण्ड से आने वालों पर प्रतिबंध, क्वारेंटाइन किए जाएंगे
आकाशीय बिजली में कितना करंट होता है, वह जमीन पर ही क्यों गिरती है
ठंडा और गर्म पानी एक साथ फ्रीजर में रखें तो पहले कौन सा बर्फ बनेगा
भोपाल विधान एलीना सोसायटी में चौथी मंजिल से 5 लोगों सहित नीचे गिरी लिफ्ट
मध्यप्रदेश में नायब तहसीलदार की पत्नी का बलात्कार
गर्भाधान संस्कार क्या होता है, क्या सचमुच गुणवान संतान की प्राप्ति होती है
इंदौर में जज के बेटे ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी, पालतू कुत्ते पर भोंक रहा था
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी, पढ़िए
भोजन में पहले रोटी खाना चाहिए फिर चावल या पहले चावल खाना चाहिए फिर रोटी, विज्ञान क्या कहता है
सीएम शिवराज सिंह के तिरुपति रवाना होते ही भोपाल में 2 दिग्गजों का डिनर, ये समीकरण कुछ कहता है
GWALIOR में बारिश कम होती है फिर अकाल क्यों नहीं पड़ता, जबकि पहले यह अकाल पीड़ित क्षेत्र था
मध्य प्रदेश कोरोना: 1000 की तरफ बढ़ता इंदौर, भिंड-मुरैना महामारी की चपेट में
क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहां से आते हैं
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
जिस डॉक्टर को सीएम शिवराज सिंह ने सस्पेंड करवाया था कलेक्टर ने बहाल करवा दिया
झूठा आरोप लगाकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि के लिए गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा
मप्र में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' योजना: राज्य शिक्षा केन्द्र
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!