घर में सैनिटाइजेशन की मांग कर रही विवाहिता रहस्यमय ढंग से गायब / MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव शहर में एक विवाहित महिला रहस्यमई ढंग से गायब हो गई। थाने में दर्ज गुमशुदगी के अनुसार महिला 3 मई 2020 की रात गायब हुई। पति ने बताया कि वह कहीं चली गई। सवाल यह है कि टोटल लॉक डाउन में जबकि को यातायात का साधन उपलब्ध ही नहीं है, महिला कहां जा सकती है। गश्त कर रही पुलिस ने उसे रोका क्यों नहीं। इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर ने बताया कि घर में सैनिटाइजेशन को लेकर विवाद हुआ था उसके बाद ही महिला अचानक गायब हो गई। 

ससुराल में विवाद के बाद गायब हुई थी स्वर्णिमा खत्री: पुलिस ने बताया

जुन्नारदेव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्णिमा खत्री का अपने ससुराल वालों से उस दिन कुछ विवाद हुआ था, उसके बाद 5 मई 2020 को स्वर्णिमा के पति लक्की खत्री ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। खत्री परिवार द्वारा दर्ज कराई गई FIR में जिक्र है कि हम लोग खाना खा पीकर सो गए और सुबह 5 बजे उठे तो देखा कि स्वर्णिमा अपने बिस्तर पर नहीं है। 

लड़की वालों को अनहोनी की आशंका, पुलिस को कई क्लू दिए

लड़की के मायके पक्ष वालों ने स्वर्णिमा के ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस सिलसिले में लड़की के माता पिता ने जुन्नारदेव पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है। इसके अलावा छिंदवाड़ा एसपी से भी इस विषय पर कार्यवाही की मांग की है। स्वर्णिमा के भाई ने भोपाल समाचार से फ़ोन पर हुई बातचीत में बताया कि पिछले 18 दिनों में अभी तक स्वर्णिमा ने किसी भी प्रकार से उनके संपर्क नहीं किया है। लड़की के माता-पिता का कहना है कि कहीं ऐसा ना हो कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो गई हो। 

लॉकडाउन के समय बच्चे को छोड़कर महिला कहां जा सकती है

लड़की के माता पिता और भाई बहन ने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि जब कोरोना के चलते हैं संपूर्ण जिले में लॉक डाउन चल रहा है कोई गाड़ी नहीं चल रही है, ऐसी स्थिति में रात में अपना घर, और अपने दूधमुँहे बच्चों को छोड़ कर जाने की बात समझ नहीं आती। 

5 साल पहले लवमैरिज हुई थी

लड़की के भाई ने बताया कि हमारी स्वर्णिमा और बच्चों से दिन में दो-चार बार फोन पर बातचीत हो ही जाती थी लेकिन पिछले 18 दिनों से कुछ पता नहीं है। छिंदवाड़ा के पातालेश्वर की रहने वाली स्वर्णिमा का 5 साल पहले जुन्नारदेव के लक्की खत्री पिता राजीव खत्री के साथ प्रेम विवाह हुआ था। दोनो के दो बच्चे हैं एक तीन साल की बेटी है और एक 2 साल का बेटा है। 

सैनिटाइजेशन को लेकर विवाद हुआ था

जुन्नारदेव टीआई प्रतीक्षा मारको ने भोपाल समाचार के साथ बातचीत में बताया कि इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक कुछ पुख्ता जानकारी हाथ नहीं आ पाई है। बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि स्वर्णिमा खत्री का उनके देवर से विवाद हुआ था। कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते स्वर्णिमा खत्री पूरी सतर्कता बरतना चाहती थी। उनका देवर बच्चों के साथ लापरवाही पूर्वक खेलता रहता था। स्वर्णिमा खत्री चाहती थी कि परिवार का कोई भी सदस्य बच्चों को हाथ लगाने से पहले सैनिटाइजेशन करे। इसी बात को लेकर घटना से पहले परिवार में काफी विवाद हुआ था।

22 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

GOOGLE CHROME UPDATE कर लीजिए, कई नए फीचर्स आ गए हैं
बस की सीट पर न्यूजपेपर रखकर बैठने से क्या जी-मिचलाना बंद हो जाता है
कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
लॉकडाउन 4.0 में जबलपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं: कलेक्टर ने बताया
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
थर्मल गन को गच्चा देने मजदूर पैरासिटामोल टेबलेट खा रहे हैं, RPF को अलर्ट किया
मध्य प्रदेश कोरोना: आज 49वां जिला, 8 में 100 प्लस, 24 में 10 से ज्यादा
कमलनाथ के लिए कोरोना से भी बुरी खबर
सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले विधायकों के टिकट खतरे में
श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल (IAS) को खंडवा कलेक्टर पद से हटाया
रिलायंस Jio ने अपना सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान बंद कर दिया
विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ लापता, छिंदवाड़ा में पोस्टर लगे
भोपाल स्टेशन से चलेंगी 22 ट्रेनें, यह होंगे नए नियम
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई 
भोपाल में शादी के 2 दिन बाद दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली, पति सहित 32 क्वारैंटाइन
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
तीन मजदूरों ने साथी की पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया
इंदौर में कोरोना से तीसरे डॉक्टर की मौत, चोइथराम अस्पताल में भर्ती थे
बच्चा चोर के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है, कितनी सजा होती है, पढ़िए
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सवाल पर जयभान सिंह पवैया की टीस निकल ही गई
भिंड के 1 घर में अचानक कोबरा सांप निकलने लगे, 1 सप्ताह में 123 निकले

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !