ज्योतिरादित्य सिंधिया चर्चाओं और अफवाहों पर लगाम लगाने BJP की ऑनलाइन मीटिंग में आए / MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। तमाम चर्चाओं और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित उस वीडियो कॉन्फ्रेंस को ज्वाइन किया जिसमें मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए 23 विस्तारक आमंत्रित किए गए थे। ऑनलाइन मीटिंग में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री(संगठन) श्री सुहास भगत और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर क्या चर्चाएं और अफवाह उड़ रही है 

करीब 3 दिन पहले एक टीवी चैनल के नाम पर बनाए गए फेक टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी छोड़कर जाने का मन बना रहे हैं। यह ट्वीट तेजी से वायरल हुआ। इसके पीछे एक कारण यह भी था कि हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कुछ महत्वपूर्ण नेताओं से ना केवल बातचीत की बल्कि इसकी जानकारी भी सार्वजनिक की गई। 

इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी की कोलारस विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने मजदूरों को भोजन वितरण के समय जो होर्डिंग लगाया उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो नहीं था (यूट्यूब पर वीडियो देखिए)। इसके कारण यह चर्चा भी शुरू हुई कि भारतीय जनता पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। 

इसके अलावा ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए जो लिस्ट बनाई गई थी वह प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच गई। इसका एक अर्थ यह भी निकला कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी भी कांग्रेस पार्टी की आंतरिक गतिविधियों में रुचि ले रहे हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भाजपा संगठन की मीटिंग में

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के बाद संगठन की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हुए। यह पहला मौका था जब ज्योतिरादित्य सिंधिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमपी बीजेपी नेताओं के साथ जुड़े। बताया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सीधे 24 विधानसभा क्षेत्रों के विस्तारकों से सीधी चर्चा की। 

18 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कांग्रेस की गोपनीय लिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच गई 
टॉयलेट के तुरंत बाद पानी पीना चाहिए या नहीं, पढ़िए 
शादी के लिए जाति, धर्म या पहचान छुपाने वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है
महिलाएं आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों से निशान क्यों बनाती हैं, जानिए रहस्य की बात 
भारत में परमाणु बम का कोड और हमले का अधिकार किसके पास होता है
CAR जैसे हैंडब्रेक ट्रेन में क्यों नहीं होते, एक्सीडेंट क्यों हो जाता है 
मध्यप्रदेश में 10वीं को जनरल प्रमोशन, 12वीं की परीक्षा होगी
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय क्या करें और क्या नहीं करें
मध्य प्रदेश: 24 सीटों पर चुनाव से पहले भाजपा में बगावत की सुगबुगाहट
कानून में संशोधन के बाद गर्भपात कब-कब अपराध की श्रेणी में आता है, जानिए 
नए टू व्हीलर्स की हेडलाइट हमेशा ऑन क्यों रहती है
चक्रवाती तूफान #अम्फान उम्मीद से ज्यादा भयानक हो गया, 3 दिन में टकराएगा
इस साल स्कूल नहीं खुलेंगे तो बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया
YES BANK: मात्र ₹1 लाख की FD पर, सबसे ज्यादा ब्याज और कोरोना इंश्योरेंस फ्री
एक साथ कई कामों में लगाए गए शिक्षक, अर्जित अवकाश देने की मांग

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!